Tata, Maruti, Mahindra... सब देखती रह गईं! इस कार कंपनी ने बेस मॉडल में भी दे डाले ये सेफ्टी फीचर्स
Advertisement
trendingNow11662280

Tata, Maruti, Mahindra... सब देखती रह गईं! इस कार कंपनी ने बेस मॉडल में भी दे डाले ये सेफ्टी फीचर्स

Hyundai Cars: 2023 Hyundai Grand i10 Nios हैचबैक और ऑरा कॉम्पैक्ट सेडान में अब स्टैंडर्ड सेफ्टी फिटमेंट के रूप में एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट मिलने लगे हैं.

Tata, Maruti, Mahindra... सब देखती रह गईं! इस कार कंपनी ने बेस मॉडल में भी दे डाले ये सेफ्टी फीचर्स

Hyundai Cars Standard Safety Features: हुंडई मोटर इंडिया ने BS-6 फेज-2 मानदंडों के अनुसार अपने पूरे लाइनअप को अपडेट कर दिया है. अब हुंडई के सभी पेट्रोल इंजन RDE (रियल ड्राइविंग एमिशन) और E20 (20% इथेनॉल और पेट्रोल मिश्रण) के अनुकूल हो गए हैं और डीजल इंजन RDE स्टैंडर्ड से मैच कर रहे हैं. इसके अलावा, दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी कारों में ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स देने शुरू कर दिए हैं. 2023 Hyundai Grand i10 Nios हैचबैक और ऑरा कॉम्पैक्ट सेडान में अब स्टैंडर्ड सेफ्टी फिटमेंट के रूप में एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट मिलने लगे हैं.

2023 हुंडई i20 हैचबैक, वेन्यू सबकॉम्पैक्ट एसयूवी और क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी में अब स्टैंडर्ड तौर पर एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट और रियर सीट पर 3-पॉइंट सीट बेल्ट मिलने लगी है. 2023 Hyundai i20 Asta और Asta (O) वेरिएंट में रियर सीट पर यात्रियों के लिए तीन एडजस्टेब लहेडरेस्ट मिल रहे हैं. अपडेटेड 2023 हुंडई वेन्यू और क्रेटा में 60:40 स्प्लिट रेशियो के साथ 2-स्टेप रिक्लाइनिंग रियर सीट्स भी ऑफर की जा रही है. यह बाकी कार कंपनियों (Tata, Maruti, Mahindra आदि) के लिए भी संदेश जैसा है कि अब बेस वेरिएंट में भी ज्यादा फीचर्स ऑफर करने होंगे.

माइक्रो SUV सेगमेंट में आ रही हुंडई
दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर ऑल-न्यू Hyundai Exter के साथ माइक्रो SUV सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए तैयार है, जिसकी अगस्त 2023 में बिक्री शुरू होने की उम्मीद है. मॉडल लाइनअप को दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जो 1.2L NA और 1.0L टर्बो हो सकते हैं, यह क्रमशः 83bhp/114Nm और 100bhp/172Nm जनरेट कर सकते हैं. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जा सकता है जबकि एएमटी और डीसीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी हो सकता है.

इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ नया 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक, सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक एसी यूनिट, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस, मल्टीपल एयरबैग जैसे कई फीचर्स हो सकते हैं. यह बाजार में टाटा पंच को टक्कर देगी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news