Hyundai ने दिया ग्राहकों को तोहफा, अपनी पॉपुलर कार को किया सस्ता, अब इतने में मिलेगी
Advertisement

Hyundai ने दिया ग्राहकों को तोहफा, अपनी पॉपुलर कार को किया सस्ता, अब इतने में मिलेगी

Hyundai Cars: एक तरफ भारत में कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं, वहीं Hyundai ने देश में अपनी एक पॉपुलर कार को सस्ता करने का फैसला लिया है. 

Hyundai ने दिया ग्राहकों को तोहफा, अपनी पॉपुलर कार को किया सस्ता, अब इतने में मिलेगी

Hyundai i20 Price: एक तरफ भारत में कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं, वहीं Hyundai ने देश में अपनी एक पॉपुलर कार को सस्ता करने का फैसला लिया है. हुंडई ने अपनी Hyundai i20 प्रीमियम हैचबैक की कीमत घटा दी है. जानकारी के मुताबिक, Hyundai i20 हैचबैक के Sportz एडिशन की कीमत में बदलाव किया गया है. अपडेट की गई कीमत की बदौलत Hyundai i20 Sportz वेरिएंट अब 3,500 रुपये सस्ता हो गया है. कीमत में बदलाव के बाद अब i20 Sportz की कीमत 8.05 लाख रुपये और i20 Sportz IVT की कीमत 9.07 लाख रुपये है. 

इसलिए घटाई कीमत
आपको यह भी बता दें कि सब-4 मीटर मीटर एसयूवी से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद Hyundai i20 कंपनी के लिए एक बहुत अच्छी विक्रेता बनी हुई है. ऐसे में, किसी को हैरानी हो सकती है कि इस हैचबैक की कीमत में अचानक कटौती क्यों की गई. हालांकि इसकी एक वजह है. दरअसल कंपनी ने इसमें एक फीचर की कटौती की है. 

हुंडई ने इस वेरिएंट में मिलने वाले ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर को हटा दिया है और इसकी जगह हीटर के साथ एक पारंपरिक मैनुअल AC दिया है. जहां कुछ ग्राहकों के लिए यह सामान्य बात हो सकती है, जबकि कुछ ग्राहकों को यह निराश कर सकती है. 

इंजन और पावर 
Hyundai i20 स्पोर्ट्स ट्रिम लेवल को दो ऑप्शन के साथ आता है. इसमें 1.2-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड इंजन मिलता है, जो 81.8बीएचपी की पावर और 114.7एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन में  iVT गियरबॉक्स भी दिया गया है. जबकि दूसरा इंजन 1.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल है, जो 118.4bhp की पीक पावर और 172Nm का पीक टॉर्क देता है. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news