Honda City और Mahindra XUV700 को एक साथ धूल चटाएगी Hyundai? लॉन्च कर रही ये दो कारें
Advertisement
trendingNow11598009

Honda City और Mahindra XUV700 को एक साथ धूल चटाएगी Hyundai? लॉन्च कर रही ये दो कारें

Upcoming Hyundai Cars: हुंडई मोटर इंडिया ने पुष्टि की है कि वह बहुत जल्द नई पीढ़ी की वरना सेडान और अपडेटेड अल्काजार को लॉन्च करेगी. नई वरना 21 मार्च को लॉन्च होगी और बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.

Honda City और Mahindra XUV700 को एक साथ धूल चटाएगी Hyundai? लॉन्च कर रही ये दो कारें

Hyundai Cars To Te launched Soon: हुंडई मोटर इंडिया ने पुष्टि की है कि वह बहुत जल्द नई पीढ़ी की वरना सेडान और अपडेटेड अल्काजार को लॉन्च करेगी. नई वरना 21 मार्च को लॉन्च होगी और बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. हालांकि, अल्कजार की लॉन्च डेट का अभी ऐलान नहीं किया गया है. हुंडई ने अपनी इन दोनों अपकमिंग कारों की बुकिंग लेनी शुरू कर दी हैं. इससे पहले कि इनके बारे में आपको जानकारी दें, बता दें कि बाजार में वरना का मुकाबला होंडा सिटी से रहने वाला है जबकि अल्कजार की टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी 700 से रहेगी. 

2023 HYUNDAI VERNA

नई पीढ़ी की Hyundai Verna काफी बेहतर डिजाइन, फीचर और मैकेनिकल अपग्रेड के साथ आने वाली है. यह मौजूदा वरना से बड़ी होगी. अब इसकी लंबाई 4535mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1475mm होगी और व्हीलबेस 2670mm होगा. इसमें तीन नए एक्सटीरियर पेंट ऑप्शन भी मिलेंगे. नई वरना में 1.5L NA पेट्रोल और 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलेंगे, जो क्रमशः 113bhp/114Nm और 160bhp/253Nm जनरेट करेंगे. नए टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ वरना अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल कार बन जाएगी. मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों गियरबॉक्स ऑफर किए जाएंगे. इसमें ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) बी दी जाएगी.

2023 HYUNDAI ALCAZAR

अपडेटेड Hyundai Alcazar को मौजूदा 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन की जगह नए 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा. यह वही पेट्रोल इंजन होगा, जो नई वेरना में भी मिलने वाला है. नया इंजन आरडीई (वास्तविक ड्राइविंग उत्सर्जन) मानदंडों पर खरा उतरेगा, जो 1 अप्रैल 2023 से लागू होंगे. यह ई20 फ्लूय को भी सपोर्ट करेगा. इसकी पावर और टॉर्क के आंकड़े क्रमशः 160बीएचपी और 253एनएम होंगे. इसमें दो गियरबॉक्स 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक का ऑप्शन होगा. टर्बो-पेट्रोल इंजन वाला नई Alcazar का माइलेज 18 किमी/लीटर तक होगा.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news