Jeep Compass: जीप ने दावा किया कि नई कंपास 9.8 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा स्पीड हासिल कर सकती है. कंपास अब 5 ट्रिम लेवल- स्पोर्ट, लॉन्गिट्यूड, लिमिटेड, ब्लैक शार्क और मॉडल एस में उपलब्ध होगी.
Trending Photos
Jeep Compass 4X2 Automatic: जीप इंडिया ने 2024 कंपास (Jeep Compass) के लिए नया पावरट्रेन कॉम्बो तैयार किया है. यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट (Jeep Compass 4X2 Automatic) के साथ 4X2 सेटअप होगा. जीप कंपास 4X2 ऑटोमैटिक पावरट्रेन कॉम्बो वेरिएंट्स 23.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू हैं. जीप का कहना है कि ऑटोमेटिक लाइनअप को 20% अधिक किफायती बना दिया गया है. पहले की तुलना में अब यह 6 लाख रुपये(एक्स-शोरूम) कम दाम से शुरू है. बाजार की उभरती मांगों का पालन करते हुए जीप नया पावरट्रेन कॉम्बो पेश कर रही है, जो कम कीमत पर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन फीचर ऑफर कर रहा है.
कीमत
2024 जीप कंपास (Jeep Compass) को छह कलर ऑप्शन- पर्ल व्हाइट, डायमंड ब्लैक, टेक्नो मेटालिक ग्रीन, एक्सोटिका रेड, ग्रिगियो मैग्नेसियो ग्रे, मिनिमल ग्रे और गैलेक्सी ब्लू में पेश किया गया है. 2024 जीप कंपास की बुकिंग अधिकृत डीलरशिप और आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है. इसकी कीमत 20.49 लाख रुपये से शुरू है और इसकी ऑटोमेटिक रेंज 23.99 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
परफॉर्मेंस
4X2 ऑटोमैटिक पावरट्रेन के साथ ही जीप कंपास ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत को कम करने में मदद मिली. इसके साथ ही, इसका वजन भी घटा है. जीप ने दावा किया कि नई कंपास 9.8 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा स्पीड हासिल कर सकती है. कंपास अब 5 ट्रिम लेवल- स्पोर्ट, लॉन्गिट्यूड, लिमिटेड, ब्लैक शार्क और मॉडल एस में उपलब्ध होगी.
इंजन
इस नए पावरट्रेन कॉम्बो की शुरुआत के साथ अब जीप कंपास 4X2 6-स्पीड MT, 4X2 9-स्पीड AT और 4X4 9-स्पीड AT वेरिएंट पैक में मिलेगी. सभी 170 बीएचपी और 350 एनएम जनरेट करने वाले 2.0L मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन के साथ आते हैं.