Advertisement
trendingPhotos2591911
photoDetails1hindi

Horse Women: घोड़ी की तरह कूदकर छलांग लगाती, नॉर्वे की ये खूबसूरत लड़की; क्यों बनना चाहती थी डॉगी

Viral news: 'रील'युग में लाइक्स (likes) और व्यूज़ (views) पाने की चाहत में अजीबोगरीब काम करते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हे वायरल होने से मतलब नहीं होता. वो बाईडिफाल्ट कुछ ऐसा कर देते हैं कि माहौल बन जाता है. इला की कहानी कुछ पुरानी पर ऐसी है, वो खुद को घोड़ी मानती हैं.

हॉर्स वूमेन से मिलिए

1/5
हॉर्स वूमेन से मिलिए

मिलिए इला कर्स्टन से, नॉर्वे की एक युवा लड़की ने कुछ समय पहले अपनी सनसनीखेज हरकत से पूरा इंटरनेट हिला दिया था.

एनिमल लवर आयला

2/5
एनिमल लवर आयला

अब आप पूछेंगे कि उसके पॉपुलर होने की वजह क्या है तो, खैर ऐसा किसी खास वजह से नहीं बल्कि मैडम के खुले मैदानों में घोड़े की तरह फर्राटा भरकर दौड़ने और उनके पशु प्रेम के कारण है.

इला का अलहदा अंदाज

3/5
इला का अलहदा अंदाज

आयला के नाम से मशहूर इला, घोड़े की मुद्रा की नकल करते हुए, अपने दोनों हाथों और पैरों की मदद से घोड़े की तरह दौड़ लगाती हैं. सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि वह लकड़ी की बेंचों पर बड़ी खूबसूरती से बेहतरीन छलांग लगाती हैं, मानो उनका शरीर इसी अजीबोगरीब शगल के लिए ही बना हो.

 

सोशल मीडिया से गायब

4/5
सोशल मीडिया से गायब

आप सोच रहे होंगे कि वह ऐसा असामान्य काम क्यों करती है? इसका जवाब हजारों लोगों के लिए अभी भी रहस्य बना हुआ है. क्योंकि एक जमाने में उनके कई सोशल मीडिया अकाउंट्स होते थे पर अब ऐसा नहीं है.

डॉगी बनने की चाहत

5/5
डॉगी बनने की चाहत

पेट लवर इला जानवरों के प्रति मोहब्बत को बचपन का प्यार बताती हैं. घोड़ों के अलावा डॉगी पसंद हैं. पहले उन्होने डॉगी की नकल करनी की. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मुझे डॉगी पसंद हैं. घोड़ी के बाद मैं डॉगी बनना चाहती हूं'. YouTube और Instagram पर Videos शेयर करने से पहचान बनी तो लोग मेंटल कहने लगे. तब वो ट्रोलर्स को जवाब देती- 'आपको अजीब लगता है पर मैं वही करती हूं जो मुझे पसंद है'. इस तरह मशहूर होने का दबाव शायद उन्हें रास न आया, इसलिए उन्होंने अपने तमाम सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए.

ट्रेन्डिंग फोटोज़