Jet plane fuel : जेट प्लेन में डाला जाने वाला फ्यूल इसे जोरदार शक्ति देता है, लेकिन क्या होगा अगर यही फ्यूल जेट प्लेन की जगह पर कार में डाला जाए.
Trending Photos
Jet plane fuel : कुछ लोगों को लगता होगा कि कार में अगर जेट प्लेन का फ्यूल (जैसे कि एविएशन टरबाइन फ्यूल या जेट A-1) डाला जाए तो इससे कार की परफॉर्मेंस बढ़ जाती है. अगर आप भी ऐसा सोंचते हैं तो आप गलत हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह फ्यूल सिर्फ जेट इंजन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. ऐसे में अगर कार में इसे इंजेक्ट किया जाता है तो इसकी वजह से कार में काफी परेशानी हो सकती है. इतना ही नहीं इससे कार की परफॉर्मेंस पर भी काफी असर पड़ता है. आज हम आपको उन्हीं संभावित परिणामों के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. इंजन में खराबी और डैमेज
कार के इंजन पेट्रोल या डीजल जैसे ईंधन पर काम करने के लिए डिज़ाइन किए गए होते हैं. जेट फ्यूल में हाइड्रोकार्बन और अन्य केमिकल्स होते हैं जो इंजन के पार्ट्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इंजन के अंदर असामान्य दहन हो सकता है, जिससे इंजन पर ज़ोर पड़ेगा और उसमें फ्यूल जलने में कठिनाई हो सकती है.
2. फ्यूल सिस्टम की खराबी
जेट फ्यूल की केमिस्ट्री कार के फ्यूल पंप, फ्यूल इंजेक्टर, और अन्य सिस्टम्स के अनुकूल नहीं होती. इससे ये पार्ट्स खराब हो सकते हैं और फ्यूल सिस्टम को नुकसान पहुंच सकता है.
3. कम माइलेज और खराब परफॉर्मेंस
कार में जेट फ्यूल के जलने से इंजन की कार्यक्षमता घट जाएगी, जिससे माइलेज खराब हो सकता है और पावर आउटपुट भी कम हो सकता है.
4. सेफ्टी रिस्क
कार में जेट फ्यूल का इस्तेमाल करना आग और ब्लास्ट का खतरा बढ़ा सकता है. जेट फ्यूल के हाई फ्लैश पॉइंट के कारण अनियंत्रित स्थिति में ज्यादा टेम्प्रेचर होने पर आग लगने का जोखिम होता है.इसलिए, जेट फ्यूल का इस्तेमाल कारों में बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. इससे कार की हालत खराब हो जाएगी और इसका इंजन पूरी तरह से खराब हो सकता है.