Karizma XMR: अगर आप हाल में बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार कर लें, क्योंकि हीरो मोटोकॉर्प अपनी सबसे फेमस स्पोर्ट्स बाइक XMR (Karizma XMR) के नए एडिशन को जल्द लांच करने जा रही है. कंपनी ने हाल ही में इसका एक टीचर रिलीज किया है, जिसके बाद से उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी भारत में जल्द अपनी इस बाइक को लांच कर सकती है.
Trending Photos
Karizma XMR: हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक करिज्मा XMR का नया 'कॉम्बैट एडिशन' लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने हाल ही में इस विशेष संस्करण का टीज़र जारी किया है, जिससे इसके हाल में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस बाइक का क्रेज पहले से ही बहुत ज्यादा है, जिससे इसके नए एडिशन की लांचिंग ने लोगों में एक नई उत्साह डाल दी है.
XMR कॉम्बैट एडिशन में नया क्या?
करिज्मा XMR कॉम्बैट एडिशन में नया ग्रे कलर स्कीम और येलो एक्सेंट्स दिया गया है, जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा आकर्षक और प्रीमियम बनाता हैं. करिज्मा के इस बाइक में गोल्डन कलर के अपसाइड-डाउन (USD) फ्रंट फोर्क्स शामिल हैं, जो स्टैंडर्ड मॉडल के टेलीस्कोपिक फोर्क्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता रखता हैं. बाइक में एडवांस TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिससे यह और भी तकनीकी रूप से बेहतर हो गया है.
इंजन
बाइक के इंजन की बात करूं तो इस बाइक में 210 सीसी लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है. जो 25.5 PS की पावर और 20.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
बाइक की कीमत
हीरो करिज्मा XMR कॉम्बैट एडिशन की लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन टीज़र के अनुसार, यह जल्द ही बाजार में ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगा. स्टैंडर्ड मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1.81 लाख रुपये है, लेकिन नए फीचर्स की वजह से कॉम्बैट एडिशन की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है.
किसको खरीदना चाहिए
यदि आप एक नई स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो हीरो करिज्मा XMR कॉम्बैट एडिशन के लॉन्च का इंतजार करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. क्योंकि इसमें कई नए और बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं, जो आपकी राइडिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाएंगे.