Hyundai Creta की शुरू होगी उल्टी गिनती! आने वाली 2 दमदार SUV, धाकड़ होंगे फीचर्स
Upcoming Cars in india: जल्द ही हुंडई क्रेटा के लिए मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं. भारतीय बाजार में दो नई मिड साइज एसयूवी आने वाली हैं. आइए जानते हैं इनकी ज्यादा डिटेल्स
Written ByVishal Ahlawat|Last Updated: Feb 05, 2023, 02:53 PM IST
Mid Size SUV in India: हुंडई क्रेटा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी है. अब तक इस एसयूवी की 8.3 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं. जनवरी 2023 भी हुंडई क्रेटा के लिए बेस्ट महीना रहा है. इसकी बीते महीने 15 हजार यूनिट्स बिकी हैं. हालांकि जल्द ही हुंडई क्रेटा के लिए मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं. भारतीय बाजार में दो नई मिड साइज एसयूवी आने वाली हैं. आइए जानते हैं इनकी ज्यादा डिटेल्स
सेल्टोस इस समय देश में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली मिड साइज एसयूवी है. हुंडई क्रेटा को असली टक्कर इसी एसयूवी से मिल रही है. 2019 में लॉन्चिंग के बाद से यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार रही है. अब यह नए अवतार में आने वाली है. इसमें पूरी तरह से नए डिज़ाइन किया गया फ्रंट फेशिया और रियर एंड मिलेगा.
Kia Seltos Facelift को जून के आसपास लॉन्च किया जा सकता है. यह एक नए 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो लगभग 160 पीएस पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलते रहेंगे.
2. होंडा मिडसाइज एसयूवी:
किआ के अलावा होंडा भी मिड साइज एसयूवी लाने जा रही है. कंपनी ने करीब एक महीना पहले इसकी झलक पेश की थी. इसे इन गर्मियों में लॉन्च किया जा सकता है. मध्यम आकार की एसयूवी अमेज के प्लेटफॉर्म के पर आधारित होगी. इसका डिजाइन नई जेनरेशन WR-V से प्रेरित रहेगा. परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिखेगा.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं