जापान में हुई 5 डोर Jimny की धमाकेदार एंट्री, जानें किन खासियतों से है लैस
Advertisement
trendingNow12623627

जापान में हुई 5 डोर Jimny की धमाकेदार एंट्री, जानें किन खासियतों से है लैस

Jimny five door: जिम्नी 5-डोर को हरियाणा के गुरुग्राम में मारुति के मैनुफैक्चरिंग प्लांट में तैयार किया जाता है. इसकी एक मजबूत लेगेसी है और इसे लगभग 100 देशों में निर्यात किया जाता है. 

जापान में हुई 5 डोर Jimny की धमाकेदार एंट्री, जानें किन खासियतों से है लैस

Jimny five door: 'मेड इन इंडिया' जिम्नी 5-डोर ने जापान में डेब्यू कर दिया है. कंपनी ने इस प्रतिष्ठित मॉडल को पहली बार भारत में ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया था और यह वित्त वर्ष 2024-25 में मारुति सुजुकी का दूसरा सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाला मॉडल है."

जिम्नी 5-डोर को विशेष रूप से हरियाणा के गुरुग्राम में मारुति सुजुकी के मैनुफैक्चरिंग प्लांट में तैयार किया जाता है. ग्लोबल ऑफ-रोडर के रूप में इसकी एक मजबूत लेगेसी है और इसे लगभग 100 देशों में निर्यात किया जाता है. जापान में इस प्रसिद्ध 4WD SUV की शुरूआत मारुति सुजुकी की निर्यात यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि यह वित्त वर्ष 2024-25 में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के घरेलू बाजार में आपूर्ति की जाने वाली फ्रोंक्स के बाद दूसरी SUV बन गई है.

'मेड इन इंडिया' जिम्नी 5 डोर जापान जाने के लिए तैयार

इस मौके पर बोलते हुए, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ, श्री हिसाशी ताकेउची ने कहा, "जापान में 'मेड इन इंडिया' जिम्नी 5-डोर की शुरूआत हमारी मैनुफैचरिंग कपैसिटी में उत्कृष्टता के वैश्विक स्तर का प्रमाण है. अगस्त 2024 में फ्रोंक्स के बाद यह इस वित्तीय वर्ष (वित्त वर्ष 2024-25) में जापान को निर्यात किया जाने वाला हमारा दूसरा मॉडल है. जिम्नी वित्त वर्ष 2024-25 में दूसरी सबसे अधिक निर्यात की जाने वाली मारुति सुजुकी कार है. मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे बाजारों में इसकी शानदार सफलता के बाद, हमें विश्वास है कि यह जापान में ग्राहकों को खुश करेगी. जिम्नी का एक्सपोर्ट दुनिया के लिए 'मेक-इन-इंडिया' के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.

किन खासियतों से है लैस 

मारुति सुजुकी जिम्नी 1.5-लीटर K15B चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इस यूनिट को 103 एचपी की पावर और 134.2 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए तैयार किया गया है. यह 5-स्पीड एमटी या 4-स्पीड एटी के साथ काम करता है. MT वाला वेरिएंट 16.94 kmpl का माइलेज देता है जबकि AT वाला वेरिएंट 16.39 kmpl का माइलेज देता है. अपनी ऑफ-रोड क्षमताओं को सपोर्ट करने के लिए, एसयूवी को ऑलग्रिप प्रो नामक 4x4 सिस्टम मिलता है.

सुरक्षा के लिए, मारुति सुजुकी जिम्नी छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट फंक्शन, रियरव्यू कैमरा, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर, इंजन इम्मोबिलाइज़र और बहुत सारे फीचर्स से लैस क्या गया है. 

भारतीय बाजार में, एसयूवी मोनोटोन विकल्पों के लिए पर्ल आर्कटिक व्हाइट, ग्रेनाइट ग्रे, नेक्सा ब्लू, ब्लूश ब्लैक और सिज़लिंग रेड में उपलब्ध है। जबकि डुअल-टोन विकल्पों में ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ सिज़लिंग रेड और ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ काइनेटिक येलो शामिल हैं। जापानी बाज़ार में भी समान रंग विकल्प होने की संभावना है।

Trending news