नए साल पर Mahindra ने ग्राहकों को दी सस्ती कारों की सौगात, Offers जीत लेंगे दिल
Advertisement
trendingNow11066036

नए साल पर Mahindra ने ग्राहकों को दी सस्ती कारों की सौगात, Offers जीत लेंगे दिल

Mahindra ने ग्राहकों का न्यू ईयर हैप्पी बनाने के लिए चुनिंदा कारों पर तगड़े ऑफर्स पेश किए हैं. कंपनी ने 81,500 रुपये तक डिस्काउंट 31 जनवरी तक उपलब्ध कराए हैं.

इस बंपर डिस्काउंट का फायदा सिर्फ 31 जनवरी 2022 तक ही मिलने वाला है

नई दिल्लीः महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नए साल पर ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने जनवरी में अपने चुनिंदा वाहनों पर 81,500 रुपये तक डिस्काउंट देने का ऐलान कर दिया है. महिंद्रा की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यूटिलिटी वाहन निर्माता द्वारा दिए गए ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, ऐक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और बाकी लाभ शामिल हैं. ग्राहकों को इस बंपर डिस्काउंट का फायदा सिर्फ 31 जनवरी 2022 तक ही मिलने वाला है. महिंद्रा ऑटोमोटिव ने थार, एक्सयूवी700 और बोलेरो निओ जैसे कारों पर कोई ऑफर नहीं दिया है. बता दें कि शहर और डीलरशिप के हिसाब से इन फायदों में बदलाव आ सकते हैं.

  1. Mahindra कारों पर मिले बंपर Offers
  2. 81,500 रुपये तक Discount मिला
  3. 31 जनवरी तक ही मिलेंगे ये लाभ

महिंद्रा स्कॉर्पियो पर कुल 29,000 रुपये तक फायदा

सबसे ज्यादा 81,500 रुपये तक फायदा महिंद्रा की अल्तुरस पर मिला है. इनमें 50,000 रुपये तक ऐक्सचेंज बोनस, 11,500 रुपये तक कॉर्पोरेट ऑफर और 20,000 रुपये तक के अन्य डिस्काउंट शामिल हैं. महिंद्रा KUV100 NXT के साथ कुल 61,055 रुपये का लाभ मिला है जिसमें 38,055 रुपये की नकद छूट, 20,000 रुपये तक का ऐक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. महिंद्रा स्कॉर्पियो पर कुल 29,000 रुपये तक फायदा ग्राहक उठा सकेंगे. इनमें 10,000 रुपये तक ऐक्सचेंज बोनस, 4,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक बाकी ऑफर्स शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : TATA कार खरीदना हुआ सस्ता, कंपनी ने पेश किए बंपर ऑफर्स, जानें कब तक मिलेगा फायदा

महिंद्रा बोलेरो SUV पर कुल 13,000 रुपये तक लाभ

महिंद्रा मराजो एमपीवी पर कंपनी ने 40,200 रुपये तक फायदे दिए हैं. इनमें 20,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये तक ऐक्सचेंज बोनस और 5,200 रुपये तक कॉर्पोरेट ऑफर्स शामिल हैं. महिंद्रा बोलेरो एसयूवी पर कुल 13,000 रुपये तक लाभ मिला है, इसमें ऐक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के लिए क्रमशः 10,000 रुपये और 3,000 रुपये का फायदा मिला है. महिंद्रा XUV300 पर 69,002 रुपये तक लाभ मिला है जिसमें 30,002 रुपये तक कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का ऐक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. ग्राहक इस कॉम्पैक्ट एसयूवी पर 10,000 रुपये तक के अन्य ऑफर्स का फायदा भी उठा सकते हैं.

Trending news