इस SUV ने पलटी Mahindra की किस्मत! डिमांड बहुत ज्यादा, खूब हो रही बिक्री
Advertisement
trendingNow11759235

इस SUV ने पलटी Mahindra की किस्मत! डिमांड बहुत ज्यादा, खूब हो रही बिक्री

Mahindra Scorpio: "महिंद्रा स्कॉर्पियो", इस नाम को कौन नहीं जानता होगा. भारतीय एसयूवी बाजार में स्कॉर्पियो की अच्छी धमक है, लोग इसे काफी पसंद करते हैं.

इस SUV ने पलटी Mahindra की किस्मत! डिमांड बहुत ज्यादा, खूब हो रही बिक्री

Mahindra Scorpio Sales: "महिंद्रा स्कॉर्पियो", इस नाम को कौन नहीं जानता होगा. भारतीय एसयूवी बाजार में स्कॉर्पियो की अच्छी धमक है, लोग इसे काफी पसंद करते हैं. अभी तक कार निर्माता इसकी 9 लाख यूनिट्स बना चुकी है. यानी, इसे दूसरे शब्दों में यह कहा जा सकता है कि इसकी बिक्री 9 लाख यूनिट का आंकड़ा छू चुकी है. महिंद्रा ने पहली बार 2002 में स्कॉर्पियो को पेश किया था. इसे लॉन्च के साथ ही सफलता मिली और तभी से यह लोकप्रिय बनी हुई है. यह महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है.

बीते साल कार निर्माता ने स्कॉर्पियो नाम का इस्तेमाल करते हुए "स्कॉर्पियो एन" एसयूवी लॉन्च की थी और साथ ही रेगुलर स्कॉर्पियो को "स्कॉर्पियो क्लासिक" नाम से अपडेट करके लॉन्च किया था. दोनों की बिक्री ने स्कॉर्पियो की कुल बिक्री को बढ़ाने में अहम योगदान दिया है. हालांकि, स्कॉर्पियो नेमप्लेट का कुल प्रोडक्शन अभी भी बोलेरो के कुल प्रोडक्शन से कम है क्योंकि इसकी कुल बिक्री पहले ही 14 लाख यूनिट को पार कर चुकी है. 

बीते महीने (मई 2023) में स्कॉर्पियो (स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो-एन, दोनों को मिलाकर) की करीब 8,000 यूनिट्स बिकी हैं. महिंद्रा के लाइनअप में स्कॉर्पियो सबसे अधिक मांग वाले मॉडल्स में से एक है. मई तक कार निर्माता के पास इसके (स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो-एन) कुल पेंडिंग ऑर्डर्स 1 लाख से अधिक थे, जिनकी डिलीवरी होनी है.

गौरतलब है कि मौजूदा समय में महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 13 लाख रुपये से 16.81 लाख रुपये के बीच है जबकि स्कॉर्पियो-एन की कीमत 13.05 लाख रुपये से 24.52 लाख रुपये के बीच है. यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news