इस Mahindra SUV के आगे सबको भूले ग्राहक! अब यही खरीद रहे लोग, 114% बढ़ी बिक्री
Advertisement
trendingNow11749995

इस Mahindra SUV के आगे सबको भूले ग्राहक! अब यही खरीद रहे लोग, 114% बढ़ी बिक्री

Mahindra Sales: महिंद्रा की बिक्री काफी अच्छी हो रही है, इसमें बीते साल लॉन्च हुई स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक (रेगुलर स्कॉर्पियो का अपडेटेड वर्जन) का बड़ा योगदान है. बीते मई महीने में स्कॉर्पियो की बिक्री (स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की संयुक्त) 114 फीसदी बढ़ी है.

इस Mahindra SUV के आगे सबको भूले ग्राहक! अब यही खरीद रहे लोग, 114% बढ़ी बिक्री

Mahindra SUV Sales: महिंद्रा की बिक्री काफी अच्छी हो रही है, इसमें बीते साल लॉन्च हुई स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक (रेगुलर स्कॉर्पियो का अपडेटेड वर्जन) का बड़ा योगदान है. बीते मई महीने में स्कॉर्पियो की बिक्री (स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की संयुक्त) 114 फीसदी बढ़ी है और इसके साथ ही इन दोनों की संयुक्त बिक्री का कंपनी की कुल बिक्री में सबसे ज्यादा हिस्सा रहा है. मई 2023 में दोनों की संयुक्त बिक्री 9318 यूनिट रही है, जो बीते साल मई (2022) में हुई स्कॉर्पियो की बिक्री से 114 प्रतिशत ज्यादा है, तब 4348 यूनिट्स ही बिकी थीं.

इससे पहले अप्रैल (2023) महीने में दोनों (स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक) की संयुक्त बिक्री 9,617 यूनिट रही थी, जो सालाना आधार पर 255% की बढ़ोतरी थी क्योंकि बीते साल (2022) अप्रैल महीने में इसकी कुल 2,712 यूनिट्स ही बिकी थीं. दरअसल, बीते साल की जिस अवधि से तुलना की जा रही है तब स्कॉर्पियो-एन लॉन्च नहीं हुई थी, सिर्फ रेगुलर स्कॉर्पियो ही बिक रही थी. महिंद्रा ने जब से स्कॉर्पियो-एन लॉन्च की, इसकी बिक्री में तेज उछाल आया. कंपनी को इसके लिए पहली बार बुकिंग शुरू करते ही (बीते साले) पहले आधा घंटे में 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल गई थीं.

महिंद्रा की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी
वैसे तो आमतौर पर ज्यादातर महीनों में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बोलेरो रहती है लेकिन मई (2023) में यह पिछड़ गई और दूसरे नंबर पर रही. इससे पहले अप्रैल (2023) महीने में भी यह दूसरे नंबर पर ही रही थी. बीते मई में बोलेरो की कुल 8170 यूनिट्स बिकी हैं, जो सालाना आधार पर 7 प्रतिशत कम है. बीते साल मई (2022) में इसकी 8767 यूनिट्स बिकी थीं. बता दें कि बोलेरो नेमप्लेट के तहत भी दो कारें- बोलेरो और बोलेरो नियो को बेचा जाता है. यह बिक्री आंकड़े दोनों के संयुक्त हैं.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news