Car Discount Offers: Maruti की सस्ती कारों को और सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहे भारी ऑफर्स
Advertisement
trendingNow11246287

Car Discount Offers: Maruti की सस्ती कारों को और सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहे भारी ऑफर्स

Discount Offers On Maruti Cars: मारुति सुजुकी इस महीने (जुलाई 2022) अपने एरिना रेंज के मॉडल पर 25,000 रुपये तक की छूट ऑफर दे रही है. ऑफर में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल हैं.

Maruti की सस्ती कारों को और सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहे भारी ऑफर्स

Maruti Cars Discounts July 2022: मारुति सुजुकी इस महीने (जुलाई 2022) अपने एरिना रेंज के मॉडल पर 25,000 रुपये तक की छूट ऑफर दे रही है. ऑफर में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल हैं. कंपनी की ऑल्टो, सेलेरियो, स्विफ्ट, वैगन आर और एस-प्रेसो हैचबैक पर यह ऑफर उपलब्ध हैं. हालांकि, सीएनजी वाले मॉडल पर कोई छूट नहीं दी जा रही है. इसके साथ ही, Ertiga फेसलिफ्ट MPV पर भी कोई छूट लागू नहीं है. वहीं, अगर ऑफर वाले मॉडल्स की बात करें तो अलग-अलग मॉडल पर अलग-अलग ऑफर हैं. मारुति सुजुकी सेलेरियो और मारुति सुजुकी वैगन आर पर 25 हजार रुपये तक के ऑफर्स हैं. सेलेरियो कई वेरिएंट में उपलब्ध है, सभी में 1.0-लीटर K10C (67hp) पेट्रोल इंजन मिलता है. वहीं, वैगन आर में दो इंजन विकल्प- 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर K12C डुअलजेट पेट्रोल इंजन उपलब्ध हैं.

इनके अलावा, मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर 18,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं. स्विफ्ट अपने किफायती इंजन, राइड और हैंडलिंग बैलेंस के लिए जानी जाती है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90hp) मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. वहीं, मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 पर 23,000 रुपये तक ऑफर्स मिल रहे हैं. ऑल्टो केवल 796cc इंजन के साथ आती है.

मारुति सुजुकी इको पर 20,000 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं. बता दें कि मारुति सुजुकी की किफायती एमपीवी ईको में 1.2-लीटर इंजन (73hp, 98Nm) यूनिट मिलती है. इसमें 5-सीटर, 7-सीटर और कार्गो वेरिएंट उपलब्ध है और इसके इन सभी वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर है. इसके अलावा, मारुति सुजुकी डिजायर पर 15,000 रुपये तक का ऑफर मिल रहा है. यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान कार है. यह मारुती स्विफ्ट पर आधारित सेडान है. 

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो पर 20,000 रुपये तक बचाए जा सकते हैं. S-Presso की ताकत इसका SUV जैसा डिजाइन है. इसमें 1.0-लीटर इंजन (68hp) मिलता है. S-Presso के सभी वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक के लाभ ऑफर्स उपलब्ध हैं. यहां आपको एक बार फिर से बता दें कि किसी भी कार के सीएनजी वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं हैं.

(नोट- ऑफर शहर और डीलर के आधार पर बदल भी सकते हैं. इसीलिए, खरीदारी से पहले डीलर से इनके बारे में जान लें.)

Trending news