Best Selling Sedan: बीते कुछ समय के दौरान देश में एसयूवी कारों की डिमांड में तेजी आई है. ग्राहकों का झुकाव एसयूवी के प्रति ज्यादा देखने को मिल रहा है. ऐसे में एसयूवी सेगमेंट की बिक्री भी बढ़ गई है.
Trending Photos
Sedan Sales Vs SUVs: बीते कुछ समय के दौरान देश में एसयूवी कारों की डिमांड में तेजी आई है. ग्राहकों का झुकाव एसयूवी के प्रति ज्यादा देखने को मिल रहा है. ऐसे में एसयूवी सेगमेंट की बिक्री भी बढ़ गई है. नवंबर 2022 महीने में सबसे ज्यादा बिकी 25 कारों की लिस्ट पर ध्यान देंगे तो इसमें सबसे ज्यादा गाड़ियां एसयूवी हैं. इनमें 12 एसयूवी, 9 हैचबैक, 2 एमपीवी, 1 सेडान और 1 वैन शामिल है. इससे पता चलता है कि लिस्ट में एसयूवी गाड़ियों का दबदबा है और सेडान गायब सी हो चली हैं. सिर्फ एक सेडान गाड़ी है, जो तमाम एसयूवी और हैचबैक के बीच अपनी जगह बनाए हुए है. यह सेडान मारुति सुजुकी डिजायर है. इससे टाटा से लेकर होंडा तक वो सभी कार निर्माता कंपनियां हैरान होंगी, जो सेडान बनाती और बेचती हैं.
नवंबर 2022 के दौरान मारुति सुजुकी डिजायर बिक्री के मामले में छठे नंबर पर रही, इसकी कुल 14456 यूनिट्स बिकी हैं. इससे ऊपर पांचवें नंबर पर मारुति वैगनआर (14720 यूनिट्स बिकीं), चौथे नंबर पर मारुति स्विफ्ट (15152 यूनिट्स बिकीं), तीसरे नंबर पर मारुति ऑल्टो (15663 यूनिट्स बिकीं), दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सन (15871 यूनिट्स बिकीं) और पहले नंबर पर मारुति बलेनो (20945 यूनिट्स बिकीं) रही. यहां क्लिक करके पूरी 25 कारों की लिस्ट देखें. इसमें ज्यादातर एसयूवी ही हैं.
मारुति सुजुकी डिजायर
इसकी प्राइस रेंज 6.24-9.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इसमें पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी फ्यूल ऑप्शन भी मिलता है. यह 5 सीटर सेडान है. डिजायर में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन (90 पीएस/113 एनएम) आता है, इसके साथ ही सीएनजी किट भी ऑफर की जाती है. सीएनजी पर 77 पीएस और 98.5 एनएम पावर आउटपुट मिलता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलता है जबकि 5-स्पीड एएमटी ऑप्शनल है. पेट्रोल पर यह 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर तक का जबकि सीएनजी पर 31.12 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज दे सकती है.
इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2 इंच मल्टी-कलर एमआईडी डिस्प्ले, ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप, रियर एसी वेंट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर आते हैं. वहीं, टॉप मॉडल में रियर व्यू कैमरा और रियर डिफॉगर भी ऑफर किए जाते हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं