इस साल अगस्त में आएगी 5-Door Mahindra Thar! मारुति जिम्नी को देगी टक्कर
Advertisement
trendingNow11700504

इस साल अगस्त में आएगी 5-Door Mahindra Thar! मारुति जिम्नी को देगी टक्कर

5-Door Mahindra Thar: महिंद्रा अपनी 5-डोर थार ऑफ-रोडर एसयूवी को आने वाले स्वतंत्रता दिवस पर पेश कर सकती है, जैसा कि उसने दूसरी पीढ़ी की थार के साथ किया था.

इस साल अगस्त में आएगी 5-Door Mahindra Thar! मारुति जिम्नी को देगी टक्कर

5-Door Mahindra Thar Debut Details: महिंद्रा अपनी 5-डोर थार ऑफ-रोडर एसयूवी को आने वाले स्वतंत्रता दिवस पर पेश कर सकती है, जैसा कि उसने दूसरी पीढ़ी की थार के साथ किया था. कंपनी 15 अगस्त-16 अगस्त 2023 के बीच दक्षिण अफ्रीका में एक कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिससे अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस कार्यक्रम में कंपनी 5-डोर थार को पेश कर सकती है. 5-डोर Mahindra Thar की बिक्री इस साल की दूसरी छमाही में शुरू होने की संभावना है. यह मौजूदा थार का लॉन्ग-व्हीलबेस (LWB) और ज्यादा प्रैक्टिकल वर्जन होगी, जो 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी को टक्कर देगी. जिम्नी के जून 2023 के पहले सप्ताह में लॉन्च होने की संभावना है.

इसके 3-डोर वर्जन की तुलना में 5-डोर थार का व्हीलबेस (लगभग 300 मिमी) लंबा होगा, जो अधिक केबिन स्पेस सुनिश्चित करेगा. स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें अलग-अलग रियर सीट्स होंगी. इसके ज्यादातर फीचर्स 3-डोर थार से मिलते जुलते होंगे. हालांकि, कार निर्माता महिंद्रा इसमें AdrenoX सॉफ़्टवेयर के साथ अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनग्लास होल्डर और फ्रंट में सेंटर आर्मरेस्ट दे सकती है.

5-डोर Mahindra Thar का डिजाइन और स्टाइलिंग भी इसके थ्री-डोर वर्जन जैसा ही होगा. इसमें राउंड हेडलैम्प्स, बड़े व्हील आर्च और टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील के साथ सिग्नेचर बॉक्सी स्टांस को बरकरार रखा जाएगा. हालांकि, इसके बॉडी पैनल में बदलाव किया जाएगा. साथ ही, नए एलॉय व्हील दिए जा सकते हैं.

नई थार 5-डोर एसयूवी में 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो इसके 3-डोर सिबलिंग से लिया जाएगा. मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन मिल सकते हैं. 4X2 और 4X2 ड्राइवरट्रेन का ऑप्शन भी होगा. हालांकि, 4X2 सिस्टम केवल 2.2L डीजल इंजन के साथ ही मिल सकता है.

यह भी पढ़ें-

ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे

ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स

Trending news