सिर्फ 40,000 रुपये में खरीद लाएं मारुति की नंबर-1 फैमिली कार, माइलेज देगी 33km के पार
Advertisement
trendingNow11793514

सिर्फ 40,000 रुपये में खरीद लाएं मारुति की नंबर-1 फैमिली कार, माइलेज देगी 33km के पार

Cheapest Car in india: अधिकतर ग्राहक परिवार के लिए एक ऐसी कार तलाशते हैं जो कम दाम में मिले और परफेक्ट हो. आज हम आपको एक ऐसी ही कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार है.

 

सिर्फ 40,000 रुपये में खरीद लाएं मारुति की नंबर-1 फैमिली कार, माइलेज देगी 33km के पार

Maruti Alto K10 CNG EMI Calculator: अपनी पसंद की एक नई कार खरीदना भारत में काफी लोगों का सपना होता है. अधिकतर ग्राहक परिवार के लिए एक ऐसी कार तलाशते हैं जो कम दाम में मिले और परफेक्ट हो. आज हम आपको एक ऐसी ही कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार है. इस कार का नाम है मारुति सुजुकी अल्टो K10 (Maruti Suzuki Alto K10). आप इस कार को मात्र ₹40,000 में अपने घर ला सकते हैं. इस कार की खासियत यह है कि इसका माइलेज 33 किलोमीटर से भी ज्यादा है, जो काफी शानदार है.

कीमत और ईएमआई
मारुति सुजुकी अल्टो K10 की कीमत 3.99 लाख रुपए से शुरू होती है और यह 5.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है. अगर आप इस कार की बेस वेरिएंट को डाउन पेमेंट पर खरीदना चाहते हैं, तो हम आपके लिए इसका ईएमआई कैलकुलेटर (EMI Calculator) लेकर आए हैं.

इसका उदाहरण देखें- अगर आप इस कार को 10 परसेंट की डाउन पेमेंट पर खरीदते हैं, जिसका मतलब है आप बेस वेरिएंट के लिए लगभग ₹40,000 चुकाते हैं, तो 9.5 फ़ीसदी ब्याज दर के साथ 5 साल की अवधि के लिए आपको लगभग ₹7,500 की ईएमआई चुकानी होगी.

इंजन और माइलेज
मारुति अल्टो K10 में 1-लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन (67 पीएस और 89 एनएम) मिलता है. इसमें पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड एएमटी का गियर बॉक्स ऑप्शन उपलब्ध है. यहां एक खास बात है कि इसमें सीएनजी किट का ऑप्शन भी उपलब्ध है, जिससे इंजन 57 पीएस और 82.1 एनएम का जेनरेट करता है. पेट्रोल मोड में इसका माइलेज 24.90 किमी/लीटर तक का है, जबकि सीएनजी के साथ यह 33.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज प्रदान करती है.

Trending news