नए लुक के साथ Baleno 2019 लॉन्च, जानें कीमत और खासियत
topStories1hindi493290

नए लुक के साथ Baleno 2019 लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

Baleno 2019 को 6 रंगों में लॉन्च किया गया है.

नए लुक के साथ Baleno 2019 लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

नई दिल्ली: मारुती सुजुकी ने Baleno के नए लुक को लॉन्च किया है. प्रीमियम हैचबैक सेक्शन में यह मारुती की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. Baleno 2019 की दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस 5.45 लाख रुपये है. कार के चार वेरिएंट- Sigma, Delta, Zeta और Alpha लॉन्च किए गए हैं. पुरान रंगों के अलावा Baleno 2019 को फॉनिक्स रेड और मैग्मा ग्रे कलर में उतारा गया है.


लाइव टीवी

Trending news