Maruti Suzuki Celerio: जो लोग पेट्रोल कारें इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके मन में कभी न कभी ये जरूर आया होगा कि सीएनजी कार खरीदी जाए. ऐसे में अगर आपको लगता है कि देश में मारुति ऑल्टो सीएनजी सबसे ज्यादा माइलेज देती है तो यह गलत है.
Trending Photos
Maruti Suzuki Celerio CNG Mileage: जो लोग पेट्रोल कारें इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके मन में कभी न कभी ये जरूर आया होगा कि सीएनजी कार खरीदी जाए. ऐसे में अगर आपको लगता है कि देश में मारुति ऑल्टो सीएनजी सबसे ज्यादा माइलेज देती है तो यह गलत है. ऐसा नहीं है, मारुति ऑल्टो सीएनजी से ज्यादा माइलेज भी एक कार देती है और यह कार भी मारुति की ही है. दरअसल, मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी का माइलेज ऑल्टो सीएनजी से ज्यादा है. मारुति ने सुजुकी सेलेरियो को इसी साल की शुरुआत में लॉन्च किया था. सेलेरियो सीएनजी की कीमत 6.69 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है जबकि इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू हो जाती है, जो 7 लाख रुपये तक जाती है.
ऑल्टो से ज्यादा है सेलेरियो सीएनजी का माइलेज
मारुति सुजुकी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, सेलेरियो सीएनजी का माइलेज 35.60 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी का है जबकि ऑल्टो का माइलेज 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी का है. ऐसे में साफ है कि ऑल्टो के मुकाबले सेलेरियो करीब 4 किलोमीटर ज्यादा माइलेज देती है. सिर्फ सीएनजी पर ही नहीं, सेलेरियो (पेट्रोल) का माइलेज भी ऑल्टो (पेट्रोल) से ज्यादा है. ऑल्टो (पेट्रोल) 22.05km/l तक का माइलेज दे सकती है जबकि सेलेरियो पेट्रोल 24.97km/l से लेकर 26.68 km/l तक का माइलेज (अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर) दे सकती है.
सेलेरियो के इंजन स्पेसिफिकेशन्स
---- सेलेरियो में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है.
---- सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है.
---- पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन मिलता है.
---- सीएनजी वेरिएंट में 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन नहीं मिलता.
---- सीएनजी वेरिएंट में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.
सेलेरियो के फीचर्स
---- कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है.
---- एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले मिलता है.
---- सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.
---- इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन मिलता है.
---- पैसिव कीलैस एंट्री का फीचर मिलता है.
---- ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और हिल-होल्ड असिस्ट भी मिलता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.