Car Price Hike: इस दिग्गज कार कंपनी ने बिगाड़ा लोगों का बजट, सारे मॉडल्स की कीमतों में कर दिया इजाफा
Advertisement
trendingNow11635778

Car Price Hike: इस दिग्गज कार कंपनी ने बिगाड़ा लोगों का बजट, सारे मॉडल्स की कीमतों में कर दिया इजाफा

Best Selling Cars in India: एमएसआई ने कहा था कि कंपनी लागत घटाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. इससे पहले होंडा कार्स, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प समेत कई कार निर्माता कंपनियां भी अप्रैल से गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने की घोषणा कर चुकी हैं.

Car Price Hike: इस दिग्गज कार कंपनी ने बिगाड़ा लोगों का बजट, सारे मॉडल्स की कीमतों में कर दिया इजाफा

Maruti India Car Price: कार खरीदने वालों को अब जेब और ढीली करनी पड़ेगी. देश की मशहूर ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कारों की कीमतों में 0.8 प्रतिशत का इजाफा किया है. नई कीमतें एक अप्रैल 2023 से लागू हो गई हैं. कंपनी ने शनिवार को बताया कि सभी मॉडलों की कीमतों में औसतन लगभग 0.8 प्रतिशत का इजाफा किया गया है. नई कीमतों की कैलकुलेशन दिल्ली में मॉडलों की शोरूम कीमतों के आधार पर की जाती है.

मारुति सुजुकी इंडिया ने 23 मार्च को ही कह दिया था कि वह महंगाई और रेग्युलेटरी की जरूरतों के दबाव को थोड़ा कम करने के लिए अप्रैल में अपने कई मॉडलों की कीमतों में इजाफा करेगी. एमएसआई ने कहा था कि कंपनी लागत घटाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. इससे पहले होंडा कार्स, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प समेत कई कार निर्माता कंपनियां भी अप्रैल से गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने की घोषणा कर चुकी हैं.

कंपनियों ने बेचे रिकॉर्डतोड़ वाहन

इस बीच देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियों मारुति सुजुकी, हुंदै और टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2022-23 में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया है. इन कंपनियों के वित्त वर्ष 2022-23 में सर्वश्रेष्ठ घरेलू थोक बिक्री दर्ज की है. मारुति सुजुकी इंडिया ने 2022-23 में 19 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ अभी तक की सबसे ज्यादा 19,66,164 यूनिट्स बेचीं, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में यह आंकड़ा 16,52,653 यूनिट था. मारुति ने खत्म हुए वित्त वर्ष में घरेलू बाजार में 17,06,831 यूनिट्स बेचीं जो 2021-22 में 14,14,277 यूनिट के आंकड़े से 21 प्रतिशत ज्यादा है.

ऑटोमोबाइल सेक्टर की हुई बल्ले-बल्ले

वहीं हुंदै मोटर इंडिया ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में उसकी कुल बिक्री 7,20,565 यूनिट्स रही, जो 2021-22 के 6,10,760 यूनिट्स से 18 परसेंट ज्यादा है. कंपनी के मुताबिक, भारत में कामकाज शुरू करने के बाद उसका एक वित्त वर्ष में यह सबसे बड़ा बिक्री आंकड़ा है. कंपनी ने 2022-23 में घरेलू स्तर पर लोगों को 5,67,546 यूनिट्स भेजीं, जो 2021-22 में भेजी गईं 4,81,500 यूनिट्स से 18 प्रतिशत ज्यादा हैं.

टाटा मोटर्स की वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कुल घरेलू बिक्री 9,31,957 यूनिट्स की रही जो वित्त वर्ष 2021-22 के 6,92,554 यूनिट्स की तुलना में 35 परसेंट ज्यादा है. इस वित्त वर्ष में टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 3,70,372 यूनिट्स से 45 प्रतिशत बढ़कर अभी तक सर्वाधिक 5,38,640 यूनिट्स हो गई है.

(इनपुट-पीटीआई)

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news