Trending Photos
नई दिल्लीः मारुति सुजुकी वैगनआर भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है, भारतीय ग्राहकों को शुरू से लेकर आज तक ये पैसा वसूल हैचबैक पसंद आ रही है. ये 2021 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बनी है और अब कंपनी वैगनआर का 2022 मॉडल लॉन्च करने की तैयारियां कर रही है. सूत्रों की मानें तो नए मॉडल को मामूली बदलावों के साथ पेश किया जाएगा, वहीं कयास ये लगाए जा रहे हैं कि मारुति सुजुकी इस नए मॉडल को बड़े बदलावों के साथ लॉन्च करने वाली है.
मौजूदा जनरेशन वैगनआर को 2019 में दोबारा मार्केट में लाया गया था और उस समय भी कंपनी ने इसे बड़े बदलाव नहीं दिए थे. इस बार वैगनआर फेसलिफ्ट के साथ कुछ कॉस्मैटिक बदलाव और नए फीचर्स के अलावा 15-इंच के अलॉय व्हील्स टॉप वेरिएंट को मिल सकते हैं. कार के बंपर्स में बदलाव हो सकता है और नए रंगों में भी नई वैगनआर पेश की जा सकती है.
मारुति अपनी नई वैगनआर के साथ ताजा अपहोल्स्ट्री दे सकती है, हालांकि डैशबोर्ड पर संभावित रूप से कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. हैचबैक के एएमटी वेरिएंट्स में हिल होल्ड असिस्ट और इंजन आइडल स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स अलग से मिल सकते हैं. 2022 वैगनआर के साथ पहले जैसे 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के अलावा पावर फोल्डिंग ओआरवीएम दिए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें : आने वाली है ग्राहकों की चहेती बड़े साइज की कार, फीचर्स दिल खुश करने वाले
वैगनआर फेसलिफ्ट के इंजन में भी कोई बदलाव होने की उम्मीद ना के बराबर है, कार के साथ पहले जैसे 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेंगे जो 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के विकल्पों में आएंगे. कम दमदार इंजन के बेस वेरिएंट एलएक्सआई पर कंपनी ने सीएनजी विकल्प भी उपलब्ध कराया है. कीमतों की बात करें तो इसमें मामूली इजाफा होने का अनुमान है, कार की दिल्ली में मौजूदा एक्सशोरूम कीमत 5.18 लाख रुपये है जो 6.58 लाख रुपये तक जाती है. इसका मुकाबला टाटा टिआगो, मारुति सेलेरियो और ह्यून्दे सेंट्रो से होगा.