Budget 2023 को लेकर मारुति सुजुकी का बड़ा बयान, कह डाली ये बात
Maruti Suzuki On Budget 2023: मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पेश आम बजट को लेकर कहा कि इसमें कई ऐसे प्रावधान हैं, जो मांग बढ़ाने में मददगार साबित होंगे.
Trending Photos

Auto Budget 2023: मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पेश आम बजट को लेकर कहा कि इसमें कई ऐसे प्रावधान हैं, जो मांग बढ़ाने में मददगार साबित होंगे. इनकी मदद से अगले वित्त वर्ष में करीब 40.5 लाख से 41.5 लाख यात्री वाहनों की बिक्री का वाहन उद्योग का अनुमान सही साबित हो सकेगा. उन्होंने कहा कि वाहन उद्योग की वृद्धि अर्थव्यवस्था से करीब से जुड़ी है. उद्योग की वृद्धि को बढ़ावा देने वाले बजट में वाहन उद्योग की जरूरतों का ध्यान रखा गया है.