Mercedes Supercar: मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) कंपनी एक ऐसी सुपरकार लेकर आई है जो देखने में किसी फाइटर जेट जैसी दिखाई देती है. शानदार लुक के साथ ही इसमें कई शानदार फीचर हैं.
Trending Photos
Mercedes Benz Electric Supercar: मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) विजन वन-इलेवन (Vision One Eleven) की फोटोज सामने आ चुकी हैं. ये गाड़ी लीजेंडरी मर्क सी111 (Legendary Merc C111) कॉन्सेप्ट कार का लेटेस्ट वर्जन है. इसके जर्मन कार मैन्युफैक्चरर ने Vision One Eleven के नाम से पेश किया है. मर्सिडीज के बढ़ते इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो के लिए इस कॉन्सेप्ट को एक न्यू आईकॉन के रूप में डिजाइन किया गया है जो 1970 में पेश की गई C11 के मूल डिजाइन और IQ कॉन्सेप्ट के बीच कहीं बैठता है. बता दें कि ये कंपनी की ओर से पेश की जाने वाली न्यू टू सीटर इलेक्ट्रिक हाइपरकार का कॉन्सेप्ट मॉडल है. इसमें मोनोलिथिक एक्स्टीरियर डिजाइन, सिल्वर अपहोल्सटरी के इंटीरियर और गलविंग डोर्स है. इस कार के कॉन्सेप्ट को सी111 (C111) को ट्रिब्यूट देने के लिए रेडी किया गया है.
सुपरकार के शानदार फीचर
गौरतलब है कि अब, One Eleven के नाम से न्यू इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट के जरिए कंपनी इसको ट्रिब्यूट दे पा रही है. सुनहरे रंग की बॉडी, ब्लैक क्लैडिंग और ग्लॉस रूफ इस कार को बेहद आकर्षक बनाती है. बता दें कि इस सुपरकार को मर्सिडीज कंपनी के चीफ डिजाइन ऑफिसर गोर्डन वैगनर ने रेडी किया है. इसे एक शानदार कार बनाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है.
कैसी है कार की परफॉर्मेंस?
हालांकि, मर्सिडीज ने अपने इस न्यू कॉन्सेप्ट के परफॉर्मेंस और पावर के बारे में अभी तक कोई आंकड़ा पेश नहीं किया है. लेकिन इसको बहुत ही खास तरीके से कॉन्फिगर किया गया है. इसी वजह से इस सुपरकार से अच्छे पावर आउटपुट और बेहतर ड्राइविंग रेंज की उम्मीद की जा रही है.
70 के दशक से कनेक्शन!
जान लें कि सी111 (C111) 70 के दशक में एक्सपेरिमेंटल मिड-इंजन गाड़ियों की एक सीरीज थी जो रोटरी इंजन के साथ मिलती थी. हालांकि, ये सीरीज कभी प्रोडक्शन के स्तर पर नहीं पहुंच पाई. दरअसल, उस समय इसके केवल 12 यूनिट्स को एक्सपेरिमेंट के तौर पर तैयार किया गया था.
जरूरी खबरें
ये 7 Seater कार निकली कमाल, बिक्री में 184% का उछाल! फीचर्स में Fortuner को करती फेल |
5.55 लाख की कार Mileage देती 34KM पार, बिक्री में Nexon-Brezza की भी बाप! |