Toyota Fortuner की उलटी गिनती शुरू? MG नए अवतार में ला रही ये धांसू SUV!
Advertisement
trendingNow11985960

Toyota Fortuner की उलटी गिनती शुरू? MG नए अवतार में ला रही ये धांसू SUV!

Updated MG Gloster: साल 2020 के आखिर में पेश की गई एमजी ग्लॉस्टर ने भारतीय बाजार में तीन साल पूरे कर लिए हैं. अब इसका फेसलिफ्ट आने वाला है.

MG Gloster (Current Model)

Updated MG Gloster Testing Begins: साल 2020 के आखिर में पेश की गई एमजी ग्लॉस्टर ने भारतीय बाजार में तीन साल पूरे कर लिए हैं. अब इसका फेसलिफ्ट आने वाला है, जिसकी तैयारी हो रही है. कंपनी ने अपडेटेड मॉडल की टेस्टिंग शुरू कर दी है. इसे 2024 में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, इंजन सेटअप में बदलाव की उम्मीद नहीं है. 2024 एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट में कई ध्यान देने योग्य कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर अपग्रेड किए जा सकते हैं. इसके साथ ही यह बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर को ज्यादा मजबूती से टक्कर दे पाएगी.

इसकी लेटेस्ट स्पाई तस्वीरों से पता चला कि कार में नए डिजाइन के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और अपडेटेड रियर मिलेगा, जिसमें नया बम्पर, रिवाइज्ड टेललैंप, रीडिजाइन्ड टेलगेट और रिफ्लेक्टर शामिल हैं. इसके फ्रंट में बड़ बदलाव होने की उम्मीद है, जिसमें रीडिज़ाइन्ड ग्रिल, रिवाइज्ड बम्पर और रीडिजाइन्ड हेडलैम्प शामिल होंगे. फिलहाल, इसके इंटीरियर की जानकारी उपलब्ध नहीं है. उम्मीद है कि इसमें रिवाइज्ड डैशबोर्ड और नई अपहोल्स्ट्री शामिल होगी. 

एमजी ग्लॉस्टर पहले से ही फीचर लोडेड है, जिसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), पैनोरमिक सनरूफ, 12-स्पीकर साउंड सिस्टम, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, हीटिंग, वेंटिलेशन, मसाज और मेमोरी फ़ंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट, आई-स्मार्ट कनेक्टेड कार तकनीक, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग आदि शामिल हैं.

उम्मीद है कि 2024 एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट मौजूदा 2.0L, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन के साथ ही आएगी, जो 375Nm और 163bhp जनरेट करता है. इसका 2.0L ट्विन-टर्बो डीजल इंजन 480Nm और 218bhp जनरेट करता है, यह भी आगे जारी रह सकता है. एसयूवी में 4WD (फोर-व्हील ड्राइव) सिस्टम भी आता है. दोनों इंजनों के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स आता है.

Trending news