Most Powerful Tractors: किसानों की टेंशन खत्म! ये हैं देश के सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, 3650KG तक खींच सकते हैं वजन
Advertisement
trendingNow11471292

Most Powerful Tractors: किसानों की टेंशन खत्म! ये हैं देश के सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, 3650KG तक खींच सकते हैं वजन

Powerful Tractors: भारत में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर्स की बात की जाए तो पहला नाम John Deere 6120 B का सामने आएगा. हालांकि, इसकी कीमत बहुत ज्यादा है.

Most Powerful Tractors: किसानों की टेंशन खत्म! ये हैं देश के सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, 3650Kg तक खींच सकते हैं वजन

Most Powerful Tractors In India: भारत में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर्स की बात की जाए तो पहला नाम John Deere 6120 B का सामने आएगा. हालांकि, इसकी कीमत बहुत ज्यादा है लेकिन इंजन से जनरेट होने वाली पावर के मामले में इसका कोई मुकाबला नहीं है. लेकिन, इस लेख में सिर्फ John Deere 6120 B के बारे में ही जानकारी नहीं देंगे बल्कि आपको देश के सबसे पावरफुल 3 ट्रैक्टर्स के बारे में जानकारी देंगे.

1. John Deere 6120 B | लिफ्टिंग कैपेसिटी 3650 किलोग्राम

जॉन डियर 6120बी भारी-भरकम और मुश्किल कामों के लिए है. यह बड़े टायरों के साथ आता है, जो ज्यादा ट्रैक्शन के लिए अच्छे होते हैं. इसकी कीमत लगभग 28 लाख रुपये है. इसमें 120 HP पावर जनरेट करने वाला 4 सिलेंडर इंजन मिलता है. बड़े पैमाने पर आलू की खेती और चारे की कटाई में इस ट्रैक्टर का सबसे अच्छा उपयोग किया जा सकता है. इसके अलावा, हैवी लोड वाली ट्रॉलियां ले जाने के लिए और हैरो से खेत जोतने के काम के लिए भी अच्छा है.

2. New Holland TD 5.90 | लिफ्टिंग कैपेसिटी 3565 किलोग्राम

न्यू हॉलैंड टीडी 5.90 ट्रैक्टर मॉडल भी काफी पावरफुल है. यह भारत में बिकने वाले सबसे पावरफुल ट्रैक्टरों में से एक है. इसकी कीमत करीब 26 लाख रुपये है. इसका इंजन 90 HP पावर जनरेट कर सकता है. इसमें 4 सिलेंडर इंजन मिलता है. इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 110 लीटर की है. इसमें पावर स्टीयरिंग आता है. आप इस ट्रैक्टर से ढुलाई भी कर सकते हैं. इसके अलावा, कृषि के कामों जैसे- खेती, कटाई और ढुलाई आदि में भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

3. Sonalika Worldtrac 90 Rx 4WD | लिफ्टिंग कैपेसिटी 2500 किलोग्राम

सोनालिका वर्ल्डट्रैक 90 आरएक्स 4WD भारी-भरकम ट्रैक्टर है, इसकी परफॉर्मेंस बहुत शानदार है और यह किफायती कीमत पर उपलब्ध है. यह करीब 12 लाख रुपये का आता है. इसका इंजन 90 एचपी पावर जनरेट कर सकता है. इसमें 65 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. इसमें भी पावर स्टीयरिंग आता है. यह ट्रैक्टर ढुलाई का काम अच्छे से कर सकता है. इसके अलावा, खेती के अन्य काम भी इससे किए जा सकते हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news