पल्सर के बाद आ रही Bajaj की एक और दमदार बाइक, अगले महीने होगी लॉन्च
topStories1hindi492334

पल्सर के बाद आ रही Bajaj की एक और दमदार बाइक, अगले महीने होगी लॉन्च

नया साल शुरू होते ही ऑटो कंपनियां नए-नए व्हीकल लॉन्च कर रही हैं. इसका असर वाहन बाजार में भी दिखाई दे रहा है और ऑटो मार्केट रफ्तार पकड़ने लगा है.

पल्सर के बाद आ रही Bajaj की एक और दमदार बाइक, अगले महीने होगी लॉन्च

नई दिल्ली : नया साल शुरू होते ही ऑटो कंपनियां नए-नए व्हीकल लॉन्च कर रही हैं. इसका असर वाहन बाजार में भी दिखाई दे रहा है और ऑटो मार्केट रफ्तार पकड़ने लगा है. नई वैगनआर, टाटा की एसयूवी हैरियर और निसान की किक्स लॉन्च होने के बाद नए टू-व्हीलर की रेंज सड़क पर आने के लिए तैयार है. अब बजाज ने अपनी सुपर बाइक डोमिनर 400 (Bajaj Dominar 400) की लॉन्चिंग की पूरी तैयारी कर ली है. फरवरी में इस बाइक को लॉन्च किया जाएगा. यह बजाज की पल्सर के बाद एक और दमदार बाइक होगी. कंपनी की तरफ से डॉमिनर की बुकिंग शुरू हो चुकी है.


लाइव टीवी

Trending news