नई Range Rover Velar की बुकिंग शुरू, सितंबर से मिलेगी डिलीवरी
Advertisement
trendingNow11785082

नई Range Rover Velar की बुकिंग शुरू, सितंबर से मिलेगी डिलीवरी

New Range Rover Velar: लैंड रोवर ने भारत में नई रेंज रोवर वेलार (Range Rover Velar) की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है. नई रेंज रोवर वेलार डायनामिक एचएसई में उपलब्ध है, इसमें दो पावरट्रेन ऑप्शन- 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन उपलब्ध हैं.

नई Range Rover Velar की बुकिंग शुरू, सितंबर से मिलेगी डिलीवरी

Land Rover Range Rover Velar: लैंड रोवर ने भारत में नई रेंज रोवर वेलार (Range Rover Velar) की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है. नई रेंज रोवर वेलार डायनामिक एचएसई में उपलब्ध है, इसमें दो पावरट्रेन ऑप्शन- 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन उपलब्ध हैं. नई वेलार की डिलीवरी सितंबर 2023 में शुरू होगी. नए वेलार में डीआरएल के साथ नए पिक्सेल एलईडी हेडलाइट्स मिलेंगी, इसके साथ ही नई फ्रंट ग्रिल होगी. इसके दो नए कलर ऑप्शन- मेटैलिक वैरेसिन ब्लू और प्रीमियम मेटैलिक ज़ेडर ग्रे दिए गए हैं.

इसके स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल और एयर वेंट पर नई मूनलाइट क्रोम डिटेल्स जोड़ी गई हैं. इंटीरियर में टैक्टाइल शैडो ग्रे ऐश वुड विनियर ट्रिम फिनिशर्स भी दिया गया है. नई रेंज रोवर वेलार में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 11.4 इंच का कर्व्ड नेक्स्ट-जेन पिवी प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. फोन को फास्ट-चार्जिंग वायरलेस चार्जर के जरिए चार्ज किया जा सकता है.

जैसा कि पहले बताया है कि वेलार दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, इसका 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 247bhp और 365Nm जनरेट कर सकता है. वहीं, इसका 2.0-लीटर डीजल इंजन 201bhp और 420Nm आउटपुट देता है. वेलार में इको, कम्फर्ट, ग्रास-ग्रेवल-स्नो, मड-रट्स, सैंड, डायनामिक और ऑटोमैटिक मोड के साथ टेरेन रिस्पॉन्स सिस्टम भी मिलता है.

गौरतलब है कि लैंड रोवर अपनी लक्जरी और ऑफ-रोड कैपेबल एसयूवी के लिए जानी जाती है. यह जगुआर लैंड रोवर के स्वामित्व में है, जो टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी है. लैंड रोवर के कई मॉडल, जैसे- रेंज रोवर, डिस्कवरी और डिफेंडर बहुत पॉपुलर हैं. यह दुनिया भर के कई देशों में लोकप्रिय हैं.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news