2021 में Ola की ये नई लॉन्चिंग, ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ में हो सकती है साझेदारी
Advertisement
trendingNow1789283

2021 में Ola की ये नई लॉन्चिंग, ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ में हो सकती है साझेदारी

सूत्रों के मुताबिक ओला (Ola) कंपनी का ये प्रोडक्ट अगले साल जनवरी तक भारतीय और यूरोपीय बाजार में एक साथ लॉन्च हो सकता है. ई-स्कूटर की कीमत देश में मौजूद पेट्रोल स्कूटर से प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है. 

एप आधारित बुकिंग सेवा प्रदाता कंपनी पर्यावरण के अनुकूल दोपहिया वाहन लॉन्च करने जा रही है...

नई दिल्ली : ऐप आधारित पर टैक्सी बुकिंग सेवा देने वाली घरेलू कंपनी ओला (Ola) अब इलेक्ट्रिक स्कूटर (E-Scooter) के विनिर्माण में उतरने जा रही है. सूत्रों ने जानकारी दी कि कंपनी अपना पहला ई-स्कूटर अगले साल जनवरी तक बाजार में पेश कर सकती है.

इस घटनाक्रम से जुड़े करीबी सूत्र ने कहा आरंभ में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को नीदरलैंड (Netherland) स्थित संयंत्र में विनिर्मित किया जाएगा. फिर इसे भारत और यूरोप के बाजार (Indian and European market) में बेचा जाएगा. बाद में सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ में भाग लेने और स्थानीय मांग को पूरा करने के लिए कंपनी देश में इसका संयंत्र लगाने पर विचार कर रही है.

E-2 Wheeler का लक्ष्य
इस बारे में ओला को भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला है. इस साल मई में ओला इलेक्ट्रिक ने एम्सटर्डम स्थित एटेर्गो बीवी के अधिग्रहण की घोषणा की थी. तब कंपनी ने 2021 तक भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पेश करने का लक्ष्य रखा था.

2 करोड़ यूनिट के बाजार में एंट्री
सूत्रों के मुताबिक ओला (Ola) कंपनी का ये प्रोडक्ट अगले साल जनवरी तक भारतीय और यूरोपीय बाजार में एक साथ लॉन्च हो सकता है. ई-स्कूटर की कीमत देश में मौजूद पेट्रोल स्कूटर से प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है. कंपनी देश के दो करोड़ दोपहिया वाहन बिक्री बाजार में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

LIVE TV
 

Trending news