Ola Electric Gen 3 scooter : ओला इलेक्ट्रिक 31 जनवरी, 2025 को जेन 3 प्लेटफॉर्म पेश करेगी. नया बैटरी पैक अधिक शक्तिशाली होगा. पहला जेन 3 स्कूटर मार्च 2025 तक भारत में आ सकता है.
Trending Photos
Ola Electric Gen 3 scooter : ओला इलेक्ट्रिक 31 जनवरी, 2025 को भारत में अपना बहुप्रतीक्षित जेन 3 प्लेटफॉर्म पेश करेगी, जो जेन 2 मॉडल से एक बड़ा अपग्रेड है. नए जेन 3 स्कूटर जोरदार परफॉर्मेंस के साथ हाईटेक फीचर्स ऑफर करेंगे. इनके डिजाइन में भी काफी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. हालांकि क्या बदलाव होने वाले हैं इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. जेन 3 स्कूटर मार्च 2025 तक भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है. स्कूटर की एस1 रेंज नए जेन 3 प्लेटफॉर्म की सुविधा देने वाला पहला स्कूटर होने की उम्मीद है.
ओला जेन 3 प्लेटफॉर्म: मुख्य विशेषताएं
ओला अपने अगली पीढ़ी के प्लेटफॉर्म के साथ सवारी के अनुभव को बदलने के लिए तैयार है, जिसमें एक हाईटेक बैटरी, एक शक्तिशाली मोटर और एक स्मार्ट कंट्रोलर यूनिट शामिल है. बैटरी अब स्कूटर के फ्रेम का हिस्सा है, इस स्कूटर में सबसे बड़ा बदलाव , 'भारत सेल' का इस्तेमाल है, जो वर्तमान 2170 सेल की तुलना में बहुत अधिक एनर्जी डेंसिटी वाली एक नई, स्वदेशी रूप से विकसित बैटरी है. यह रेंज और परफॉर्मेंस में चार चांद लगा सकती है.
पावरट्रेन में एक पूरी तरह से नई मोटर देखने को मिलने वाली है. मोटर कंट्रोलर यूनिट (एमसीयू) को अब सीधे मोटर में इंटीग्रेट किया गया है, जबकि इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर यूनिट्स और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम को एक ही चिप में इंटीग्रेट किया गया है, जिससे एफीशिएंसी बढ़ती है.