Ola S1 Pro, Ather 450X और Hero Vida V1 में ये है सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें सभी की कीमतें
Advertisement
trendingNow11464354

Ola S1 Pro, Ather 450X और Hero Vida V1 में ये है सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें सभी की कीमतें

Electric Scooters: हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपना पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च किया, जो Hero Vida V1 है. इसे दो वेरिएंट्स- V1 Plus और V1 Pro में लाया गया है. बाजार में इसकी टक्कर Ola S1 Pro और Ather 450X जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से है.

Ola S1 Pro, Ather 450X और Hero Vida V1 में ये है सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें सभी की कीमतें

Electric Scooters: हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपना पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च किया, जो Hero Vida V1 है. इसे दो वेरिएंट्स- V1 Plus और V1 Pro में लाया गया है. बाजार में इसकी टक्कर Ola S1 Pro और Ather 450X जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से है. तो चलिए आज इन तीनों- Hero Vida V1, Ola S1 Pro और Ather 450X की कीमतों के बारे में आपको जानकारी देते हैं, जिससे आप जान पाएंगे कि तीनों मे से कौनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स सस्ता है.

Hero Vida

Hero Vida V1 Plus बेस वेरिएंट और Hero Vida V1 Pro टॉप वेरिएंट है. बेस वेरिएंट V1 Plus की कीमत 1,45,000 रुपये है और Vida V1 Pro की कीमत 1,59,000 रुपये है. दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं. हीरो का दावा है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 165 KM तक की रेंज दे सकता है. इसकी बुकिंग 10 अक्टूबर को शुरू हुई थी.

Ola S1 Pro

Ola S1 Pro शायद सबसे ज्यादा चर्चित इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा. कुछ कथित खामियों के बावजूद भी यह बाजार के कुछ बेस्टसेलर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक है. Ola S1 Pro की कीमत 1.40 लाख रुपये है. यह एक्स-शोरूम कीमत है. इस कीमत को देखें तो यह Vida V1 Plus से थोड़ा ज्यादा किफायती है. यह Vida V1 Pro से 19,000 रुपये सस्ता है.

Ather 450X

भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में एथर 450X ने अच्छी पहचान हासिल कर ली है. यह अपने स्पोर्टी लुक और परफॉर्मेंस की वजह से बाजार में पकड़ बनाने में कामयाब रहा है. हाल ही में इसका अपडेट वर्जन भी लॉन्च हुआ है. एथर 450X की कीमत 1.55 लाख रुपये है. यह एक्स-शोरूम कीमत है. इस कीमत के साथ यह Vida V1 Plus और Vida V1 Pro के बीच में है.

Hero Vida, Ola S1 Pro और Ather 450X की कीमतें

-- Hero Vida V1 Plus- 1,45,000 रुपये
-- Hero Vida V1 Pro- 1,59,000 रुपये
-- Ola S1 Pro- 1,39,999 रुपये
-- Ather 450X- 1,55,657 रुपये

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news