नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए देश में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड काफी बढ़ गई है. ऐसे में सिर्फ फोर व्हीलर ही नहीं बल्कि दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की भी काफी डिमांड है. अगर आप भी कम कीमत पर अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आइए जानते हैं टॉप स्कूटर्स के बारे में.
Ola ने हाल ही में टू व्हीलर के मार्केट में कदम रखा था. ओला के दो अलग-अलग मॉडल Ola S1 और Ola S1 Pro होंगे. ओला S1 121 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगा, जबकि ओला S1 Pro 181 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगा. दोनों मॉडल प्रॉक्सिमिटी अनलॉक, डिजिटल डैशबोर्ड, वॉयस कंट्रोल, मल्टीपल प्रोफाइल जैसे कई आकर्षक फीचर्स के साथ आते हैं. Ola S1 की कीमत 99,999 रुपये और Ola S1 Pro की शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये होगी.
ई-स्कूटर चेतक दो वेरिएंट- अर्बन और प्रीमियम में आता है. प्रीमियम मॉडल में फ्रंट डिस्क है जबकि अर्बन में फ्रंट ड्रम ब्रेक मिलता है. बजाज चेतक को एलईडी हेडलैंप और टर्न सिग्नल, डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी विकल्प जैसे इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) और ब्लूटूथ के साथ पेश किया जाता है. 60.3Ah लिथियम-आयन बैटरी के साथ, स्कूटर ईको मोड में 95 किमी की स्पीड देता है और इसे 5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है.
Revolt RV400 में 3000 W मिड ड्राइव मोटर है और इसकी 72 V, 3.24 kWh बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में 4.5 घंटे का समय लगता है. Revolt RV400 की बैटरी वारंटी 6 साल और 1,00,000 किलोमीटर (जो भी पहले हो) है. कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 85 किमी/चार्ज की रेंज के साथ आता है. Revolt RV400 की शुरुआती कीमत 90,799 रुपये है.
iQube, TVS का पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है जिसकी भारत में शुरुआती कीमत 1,00,752 रुपये है. TVS iQube 3000 W की पॉवर जेनरेट करता है. TVS iQube फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ आता है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को जोड़ने के लिए एक अंडर-सीट USB चार्जिंग सॉकेट भी मिलता है. TVS iQube को चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं. यह स्पोर्ट मोड में 78kmph की टॉप स्पीड हासिल कर सकता है जबकि 0-40kmph का एक्सीलरेशन टाइम 4.2 सेकंड है.
एथर 450X 3.5 सेकंड में 0-40 kmph की स्पीड का दावा करता है. इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले भी है जो 1.3 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन प्रोसेसर द्वारा चलता है और एंड्रॉइड ओपन-सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर बनाया गया है. यह स्कूटर ब्लूटूथ और 4G LTE जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन भी देता है. एथर 450X की शुरुआती कीमत 1,13,416 रुपये है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़