New Year Lucky Things: अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक, नया साल 2025 शुरू होने वाला है. इस बार अंग्रेजी नए साल की शुरुआत बुधवार से होने वाली है. ऐसे में नए साल में कुछ उपाय करने से पूरे साल धन-दौलत में वृद्धि होती रहेगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन घर की उत्तर दिशा में चार शुभ चीजें रखने से घर में मां लक्ष्मी का वास होगा. साथ ही साथ घर-परिवार में सुख-संपन्नता बनी रहेगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि नए साल के पहले दिन घर की उत्तर दिशा में किन चीजों को रखने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होगी.
साल 2025 के पहले दिन सुबह स्नान के बाद घर में श्रीयंत्र को स्थापित करना शुभ रहेगा. स्नान के बाद श्रीयंत्र को गंगाजल और पंचामृत से साफ करें और घर की दक्षिण दिशा में लाल रंग के वस्त्र पर स्थापित करें.
पौराणिक मान्यता है कि समुद्र मंथन से जो 14 रत्न निकले थे उनमें से एक पारिजात का पौधा भी था. कहा जाता है कि इस पेड़ को इंद्र देव ने स्वर्ग में स्थापित किया था. यह वृक्ष मां लक्ष्मी को प्रिय है. इसके पौधे को घर में लगाने से सुख-संपन्नता आती है.
घर में मां लक्ष्मी के साथ-साथ कुबेर देवता की तस्वीर लगाना भी शुभ माना गया है. भगवान कुबेर धन और आरोग्य का वरदान देते हैं.
नए साल के पहले दिन घर मे कुबेर देवता की तस्वीर के साथ स्वास्तिक का चिह्न जरूर लगाएं. भगवान कुबेर को प्रसन्न करने के रोग और दरिद्रता दूर होते हैं.
हिंदू धर्म शास्त्रों में शंख को मां लक्ष्मी का भाई माना गया है. यह समुद्र मंथन से निकले 14 रत्नों में से एक है. इसे घर में रखने से धन की कमी नहीं होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़