Aston Martin DBX707: दुनियाभर में शानदार दिखने वाली लग्जरी कारें बनाने वाली कंपनी ऐस्टन मार्टिन ने दुनिया की सबसे तेज रफ्तार SUV से पर्दा उठा लिया है. इसका नाम DBX707 है और स्मार्ट ऑटोमैटिक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है. कंपनी ने इस SUV को इन-हाउस तैयार किया है जो दमदार 4.0-लीटर V8 इंजन के साथ आती है. ये इंजन 707PS ताकत और 900 Nm पीक टॉर्क बनाता है. बता दें कि तूफानी रफ्तार वाली ये SUV सिर्फ और सिर्फ 3.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है.
ऐस्टन मार्टिन ने इस नई SUV को स्टैंडर्ड DBX के आधार पर तैयार किया है.
ये कार इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों मामलों में लग्जरी है जो देखते ही समझ आ जाता है.
ऐस्टन मार्टिन ने इस SUV की स्टाइल और डिजाइन शानदार रखी है.
बेहद दमदार इंजन के साथ ये SUV 3.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है.
DBX707 जितनी दमदार है दिखने में भी ये SUV उतनी ही जानदार है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़