Advertisement
trendingPhotos1061281
photoDetails1hindi

भारत में जल्द लॉन्च होने वाली इस SUV को देख दिल हो जाएगा गार्डन-गार्डन, मिला तगड़ा इंजन

ऑडी इंडिया बहुत जल्द यानी इसी महीने भारतीय बाजार में अपनी नई Q7 SUV का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने वाली है. तीन कतार वाली इस लग्जरी SUV को अप्रैल 2020 में लागू हुए BS6 नियमों के बाद मार्केट से हटा लिया गया था. शानदार स्टाइल और डिजाइन के साथ इस SUV को कंपनी ने खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए हैं और इसका उत्पादन स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया के औरंगाबाद प्लांट में किया जा रहा है. इस SUV के साथ 3-लीटर का V6 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 335 बीएचपी ताकत और 500 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

शानदार स्टाइल

1/4
शानदार स्टाइल

ऑडी ने इस नई SUV को शानदार स्टाइल और डिजाइन दिया है.

हाइटेक केबिन

2/4
हाइटेक केबिन

कंपनी ने इस कार के केबिन में खूब सारे फीचर्स दिए हैं जो काफी हाइटेक है.

दमदार प्रोफाइल

3/4
दमदार प्रोफाइल

लुक के मामले में ये SUV किसी भी एंगल से कमजोर नहीं है और इसकी प्रोफाइल भी दमदार है.

तगड़ा इंजन

4/4
तगड़ा इंजन

ऑडी Q7 फेसलिफ्ट के साथ 3-लीटर का टर्बोचार्ज्ड वी6 पेट्रोल इंजन दिया गया है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़