नई दिल्ली: देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच हर कोई किफायती सफर करना चाहता है. ऐसे में 7 सीटर कार की डिमांड काफी बढ़ गई है जिसमें पूरी फैमिली बड़े आराम से एक साथ सफर कर सकती है. ऐसे में हम आपके लिए पांच ऐसी 7 सीटर कार लेकर आए हैं जिनकी शुरुआती कीमत 10 लाख से कम है. इन कारों में महिंद्रा बोलेर (Mahindra Bolero) से लेकर मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) शामिल है.
सबसे पहले निसान की कार डैटसन गो प्लस (Datsun Go Plus) की बात कर लेते हैं. भारत में अब भी डैटसन की बिक्री हो रही है लेकिन ग्लोबल मार्केट से कंपनी ने इस कार को हटाने का फैसला लिया है. यह सबसे किफायती 7 सीटर कार है जिसकी शुरुआती कीमत करीब 4.26 लाख है. इसका टॉप मॉडल भी आपको 7 लाख के अंदर मिल जाएगा. डैटसन गो प्लस कार 76bhp की पावर और 104Nm का टार्क जनरेट करती है.
भारतीय बाजार में मौजूद सबसे सस्ती 7 सीटर कारों में एक नाम रेनो ट्राइबर (Renault Triber) का भी है. फ्रांस की कंपनी द्वारा निर्मित इस कार की शुरुआती कीमत 5.5 लाख रुपये है जबकि इसका टॉप मॉडल 7.95 लाख रुपये तक का आता है. इस कार में ग्राहक के पास 7 सीटर का ऑप्शन मौजूद रहता है और ज्यादा स्पेस के लिए लास्ट की सीट को हटाया जा सकता है.
मारुति कारों की डिमांड पहले से ही काफी ज्यादा और किफायती सफर के लिए लोग इसकी 7 सीटर मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) का रुख करते हैं. यह कार सीएनजी और पेट्रोल दोनों वर्जन के साथ आती है जिसकी शुरुआती कीमत 7.78 लाख है. टॉप मॉडल की बात करें तो उसकी कीमत 10.56 लाख के करीब है. बीएस-6 आने के बाद से कंपनी ने इसका डीजल मॉडल बंद कर दिया है.
गांव और कस्बों में महिंद्रा की बोलेरो (Mahindra Bolero) का अलग ही क्रेज है. यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है जो 3 वेरिएंट में आती है. इसमें B4, B6 और B6 opt शामिल है. इन तीनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 8.62 लाख, 9.36 लाख और 9.61 लाख रुपये है. इस डीजल कार में 75bhp पावर का इंजन दिया गया है जो 210Nm टार्क जनरेट करता है.
महिंद्रा की ही एक और 7 सीटर कार की डिमांड काफी ज्यादा है जिसका नाम है बोलेरो नियो (Mahindra Bolero NEO). यह कार बोलेरो का एडवांस वर्जन है जो इसे और भी खास बनाता है. ये SUV कार TUV300 जैसी दिखती है. इसके भी 3 वेरिएंट बाजार में मौजूद हैं जिनमें N4, N8 और N10 शामिल हैं. इनकी कीमत क्रमश: 8.48 लाख, 9.48 लाख और 9.99 लाख रुपये है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़