Advertisement
trendingPhotos1024073
photoDetails1hindi

बैंक में ज्यादा रुपये रखने से हो सकती है दिक्कत? जानें क्या हैं नियम

नई दिल्ली: बैंक में रुपये जमा करने या खाते में कितनी रकम रखनी है, इसके लेकर आज भी कई लोगों को कन्फ्यूजन रहता है. कई लोग सोचते हैं कि बैंक में ज्यादा रुपये रखने पर कोई दिक्कत हो सकती है. खास कर 5 लाख से ज्यादा जमा रखने को लेकर अक्सर लोगों के मन में संशय रहता है. आइए जानते हैं डिपॉजिट को लेकर बैंक के नियम क्या कहते हैं. 

 

5 लाख को लेकर कन्यूजन क्यों?

1/5
5 लाख को लेकर कन्यूजन क्यों?

कई लोग ये सोचते हैं कि बैंक में पांच लाख रुपये से ज्यादा जमा करके नहीं रखने चाहिए, जबकि ऐसा कोई नियम नहीं है. नियम कहता है कि बैंक के डूबने या दिवालिया होने की स्थिति में पांच लाख रुपये तक की सुरक्षा की गारंटी रहती है. यानी बैंक डूबता है या दिवालिया होता है तो सरकार आपको पांच लाख रुपये देगी. शायद इसी वजह से लोग सोचते हैं कि बैंक में 5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं रखने चाहिए. 

 

DICGC होता है पेमेंट के लिए जिम्मेदार

2/5
DICGC होता है पेमेंट के लिए जिम्मेदार

संकट में घिरे बैंक को सरकार डूबने नहीं देती है और उसका मर्जर किसी बड़े बैंक में कर देती है. यदि कोई बैंक डूब जाता है तो डीआईसीजीसी सभी खाताधारकों को पेमेंट करने के लिए जिम्मेदार होता है. डीआईसीजीसी इस राशि की गारंटी लेने के लिए बैंकों से बदले में प्रीमियम लेता है.

यह भी पढ़ें; CM चन्‍नी ने मानी सिद्धू की मांगें, पंजाब के DGP का हटना तय; AG का इस्तीफा मंजूर

 

कितने रुपये रख सकते हैं जमा?

3/5
कितने रुपये रख सकते हैं जमा?

अपने बैंक अकाउंट में आप जितना चाहें उतना पैसा रख सकते हैं. हालांकि आपके पास सोर्स ऑफ इनकम के ठोस सबूत होने चाहिए यानी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पूछने पर आपको बताना होगा कि रुपया कहां से आया. आप नियम के मुताबिक टैक्स जमा करते हैं, इनकम के सही सबूत हैं तो कोई दिक्कत नहीं होगी. 

 

इस केस में हो सकती है मुश्किल

4/5
इस केस में हो सकती है मुश्किल

अगर आपके बैंक अकाउंट में अधिक पैसा हो और आप इनकम टैक्स के सामने उन पैसों के सोर्स को साबित नहीं कर पाए तो फिर मुश्किलें पैदा हो सकती हैं. आपके बैंक अकाउंट को सीज किया जा सकता है, ऐसी स्थिति में आप पर कार्रवाई हो सकती है. 

 

नफा-नुकसान का रखना चाहिए ध्यान

5/5
नफा-नुकसान का रखना चाहिए ध्यान

इसके साथ ही सेविंग अकाउंट में ज्यादा पैसा रखने से पहले नफा-नुकसान का ध्यान जरूर रखना चाहिए क्योंकि जमा राशि पर ब्याज कम मिलता है. इसलिए कई लोगों का मानना है कि सेविंग अकाउंट में ज्यादा पैसे रखने के बजाय इन पैसों को फिक्स डिपॉजिट कर दें या म्यूचुअल फंड में लगा दें, इसपर ब्याज ज्यादा मिलेगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़