ब्रिटेन की सुपरकार निर्माता की अंडररेटेड लेकिन दमदार M600 सुपरकार के बाद कंपनी ने M500 मार्केट में उतारी है. पहले बार कॉन्सेप्ट के रूप में इसे गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में शोकेस किया गया था जिसे आब लॉन्च किया गया है. कार के साथ 550 पीएस क्षमता वाला 3.5-लीटर ट्विन-टर्बो फोर्ड वी6 इंजन दिया गया है जो इस सुपरकार को तूफारी रफ्तार देता है. ये वही इंजन है जो फोर्ड जीटी में लगा हुआ है. इस कार के इंजन को कंपनी ने 6-स्पीड स्टिक शिफ्टर गियरबॉक्स दिया है और यहां आपको एबीएस नहीं मिलता.
नोबल M500 का पिछला हिस्सा भी उतना ही जोरदार है जैसा अगला हिस्सा.
कार का डिजाइन बहुत दमदार है और साइड प्रोफाइल भी लाजवाब है.
कार का इंटीरियर पूरी तरह लैदर से ढंका हुआ है जो रगेड लुक देता है.
ब्रिटेन की इस वाहन निर्माता ने ये कार शानदार स्टाइल में पेश की है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़