Advertisement
trendingPhotos1390284
photoDetails1hindi

BYD Atto 3: आ गई 521KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ 50 हजार में होगी बुक

BYD Atto 3 Launch: कंपनी की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी फुल चार्ज में 521KM तक की रेंज ऑफर करती है. इसकी बुकिंग आज से ही शुरू हो गई है. ग्राहक इसे 50 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं.

 

1/5

BYD Atto 3 Price and Features: चीनी कार कंपनी BYD (Build Your Dreams) ने भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार BYD Atto 3 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी फुल चार्ज में 521KM तक की रेंज ऑफर करती है. गाड़ी की कीमतों का ऐलान नहीं किया गया, हालांकि इसकी बुकिंग आज से ही शुरू हो गई है. ग्राहक इसे 50 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं. इसकी कीमत का ऐलान दिसंबर में किया जा सकता है. BYD Atto 3 का मुकाबला MG ZS EV और Hyundai Kona EV जैसी गाड़ियों से रह सकता है. आइए 5 तस्वीरों में देखते हैं गाड़ी में क्या कुछ मिलता है. 

 

2/5

इसमें आगे की तरफ एलईडी हेडलैंप्स के साथ कनेक्टिंग LED बार दी गई है. फ्रंट में सेंसर्स भी हैं. हालांकि फॉगलैप्स नहीं मिलते. साइड में 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. Atto 3 की लंबाई 4455mm, चौड़ाई 1875mm और ऊंचाई 1615mm है. इसका व्हीलबेस 2720mm का है. यह चार कलर ऑप्शन ब्लू, बोल्डर ग्रे, स्की व्हाइट और पार्कौर रेड में लाई गई है. 

3/5

अंदर की तरफ Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट के साथ 12.8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील्स, 5-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 4-वे एडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट और वायरलेस चार्जिंग मिलती है.  

4/5

BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी में 60.48kwh का बैटरी पैक दिया गया है. यह बैटरी ARAI सर्टिफाइड 521 KM की रेंज ऑफर करती है. पावर की बात करें तो इसकी मोटर 201bph की पावर और 310Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. कंपनी का दावा है कि गाड़ी में ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो बाकी बैटरियों से ज्यादा सुरक्षित है. इसे डीसी फास्ट चार्जर से 0 से 80 प्रतिशत चार्ज करने में 50 मिनट का समय लगेगा. यह 0 से 100Kmph की स्पीड सिर्फ 7.3 सेकंड में हासिल कर सकती है.

5/5

कार में लेवल 2 ADAS सिस्टम दिया गया है, जिसमें एडैप्टिप क्रूज कंट्रोल और इमेरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स हैं. अगर कोई शख्स कार के आगे आता है, तो कार खुद से ब्रेक लगा सकती है. इसमें टेलगेट के लिए इलेक्ट्रिक ओपनिंग मिलती है. सेफ्टी के लिए नई BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV में 7 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, सीट बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम और स्पीड अलर्ट सिस्टम मिलता है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़