Advertisement
trendingPhotos2571338
photoDetails1hindi

नए साल से पहले जरूर देखें ये टॉप 10 फिल्मों का परफेक्ट कॉम्बो पैक, हॉरर, सस्पेंस और एक्शन का मिलेगा डोज, बस दरवाजे पर लगा लें कुंडी

Top 10 Movies Jio: आने वाले वीकेंड में अगर दमदार फिल्में देखना चाहते हैं तो ये हम आपके लिए 10 मूवीज का कलेक्शन लेकर आए हैं. ये 10 फिल्में हॉरर, सस्पेंस और एक्शन से भरपूर हैं. जिसे अगर आप एक बार देखना शुरू करेंगे तो एक मिनट के लिए स्क्रीन से नजरें नहीं हटा पाएंगे. 

1/11

तो चलिए आपको जियो पर ट्रेडिंग टॉप 10 मूवीज के बारे में बताते हैं तो नए साल से पहले के 5 दिनों को बेहतरीन कर देगीं.

काली किताब

2/11
काली किताब

अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं तो 'काली किताब' फिल्म आपके लिए बेस्ट हो सकती है. ये मूवी 13 दिसंबर को जियो पर रिलीज हुई और आते ही नंबर 1 पर जम गई. इस फिल्म में ऐसे-ऐसे सीन्स हैं जो हर मिनट आपकी सासें रोकने के लिए काफी है.

 

अरनामई 4

3/11
 अरनामई 4

नंबर 2 पर हॉरर फिल्म का ही कब्जा है. ये फिल्म तमन्ना भाटिया और राशी खन्ना की है. फिल्म में दिखाया गया है कि तमन्ना की काली शक्ति हत्या कर देती है. इसके बाद वो अपने बच्चों को बचाने के लिए वापस आती है. ये फिल्म इस लिस्ट में नंबर 2 पर है.

 

डबल स्मार्ट

4/11
डबल स्मार्ट

तीसरे नंबर पर 'डबल स्मार्ट' फिल्म है. ये एक्शन से भरपूर क्राइम थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में संजय दत्त है. फिल्म में दिखाया गया है कि एक गुंडे को ब्रेन ट्यूमर है. वो अपने दिमाग को किसी और को ट्रांसफर करना चाहता है. 

 

रोमियो

5/11
रोमियो

ये साल 2024 में आई रोमांटिक फिल्म है. इसमें अरिवु और लीला की स्टोरी दिखाई गई है. ये दोनों एक दूसरे से शादी नहीं करना चाहते लेकिन परिवार की वजह से दोनों को मजबूरी में शादी करनी पड़ती है. ये फिल्म चौथे नंबर पर ट्रेडिंग है.

 

बीए पास

6/11
बीए पास

'बीए पास' फिल्म जियो पर नंबर पांच पर ट्रेंड कर रही है. इसमें एक लड़के की मजबूरी और कशमकश की कहानी दिखाई गई है. जो अपने बहनों के लिए, अपने लिए, अच्छे वक्त के लिए अनजाने में पुरुश वेश्या बन जाता है. वैसे तो ये मूवी साल 2012 में आई थी. लेकिन इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो पर ट्रेंड कर रही है. 

द फैमिली स्टार

7/11
द फैमिली स्टार

'द फैमिली स्टार' 2024 की तेलुगु भाषा की रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे परशुराम द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है. इसमें विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं. ये फिल्म थिएटर में तो पिट गई थी लेकिन ओटीटी पर खूब देखी जा रही है. साथ ही नंबर 6 पर ट्रेंड कर रही है.

गीतांजलि 2

8/11
गीतांजलि 2

2 घंटा 5 मिनट की फिल्म 'गीतांजलि 2' भी जियो पर खूब देखी जा रही है. ये एक हॉरर फिल्म है जो नंबर 7 पर है.

वेनम

9/11
वेनम

2018 में रिलीज हुई 'वेनम' मूवी फिर से लोगों की चहीती बन गई है. कहानी खोजी पत्रकार एडी ब्रॉक के साथ शुरू होती है, जहां वो अपने अंदर जी रहे जीव वेनम के साथ सेना, वैज्ञानिकों और शक्तिशाली एलियन लॉर्ड नूल (एंडी सर्किस) से बचते हुए भाग रहा है. लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है एडी को एक बेहद मुश्‍क‍िल निर्णय लेना पड़ता है. क्या वह खुद को और अपने परजीवी वेनम को बचा पाएगा? ये फिल्म 8वें नंबर है.

 

फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे

10/11
फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे

2015 की ये रोमांटिक फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' लोग एक बार फिर से देख रहे हैं. 2 घंटे की ये मूवी नौवें नंबर पर खूब देखी जा रही है.

हैरी पॉटर एंड द फिलॉसिफर स्टोन

11/11
हैरी पॉटर एंड द फिलॉसिफर स्टोन

'हैरी पॉटर' फिल्म बड़े हो या फिर बच्चे दोनों ही खूब पसंद करत हैं. हैरी पॉटर के अब तक कई पॉर्ट्स आ चुके हैं और उसका 'हैरी पॉटर एंड द फिलॉसिफर स्टोन' साल 2001 में आया था जो 10वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़