Advertisement
trendingPhotos1343722
photoDetails1hindi

Mahindra XUV400 पलक झपकते ही पकड़ लेगी 100kmph स्पीड, 5 तस्वीरों में देखें फीचर्स लिस्ट

इस गाड़ी में आपको 150 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ फुल चार्ज करने पर 456 किमी. तक की रेंज का दावा किया गया है. साथ ही कंपनी की मानें तो यह इलेक्ट्रिक एसयूवी इतनी पावरफुल है कि सिर्फ 8.3 सेकेंड्स में 0 से 100kmph की स्पीड पकड़ लेती है.   

1/5

Mahindra XUV400 Electric SUV: महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश कर दी है, जिसे XUV400 नाम दिया गया है. इस गाड़ी में आपको 150 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ फुल चार्ज करने पर 456 किमी. तक की रेंज का दावा किया गया है. साथ ही कंपनी की मानें तो यह इलेक्ट्रिक एसयूवी इतनी पावरफुल है कि सिर्फ 8.3 सेकेंड्स में 0 से 100kmph की स्पीड पकड़ लेती है. ग्राहकों के लिए XUV400 की टेस्ट ड्राइव दिसंबर 2022 से शुरू होगी, जबकि इसकी कीमत का ऐलान जनवरी 2023 में किया जाएगा. यहां हम 5 तस्वीरों के जरिए कार से जुड़ी सभी डिटेल्स आप तक पहुंचाने वाले हैं. 

2/5

देखा जाए तो यह कंपनी की XUV300 सबकॉम्पैक्ट SUV का ही इलेक्ट्रिक वर्जन है, लेकिन इसमें कई बदलाव भी किए गए हैं. सबसे पहला बदलाव है इसकी लंबाई. यह 4 मीटर से लंबी गाड़ी है. XUV400 की लंबाई 4,200mm और चौड़ाई 1821mm है. जबकि इसका व्हीलबेस 2600mm का है. लंबाई बढ़ने का सीधा फायदा पैसेंजर्स को ज्यादा लेगरूम और बूट स्पेस के रूप में मिलेगा. 

 

3/5

दूसरा बड़ा बदलाव है इसके एक्सटीरियर में मिलने वाला कॉपर एलिमेंट. इसमें रूफ से लेकर हेडलाइट, टेललाइट, लोगो और फ्रंट बंपर तक में कॉपर इंसर्ट देखने को मिलते हैं. फ्रंट में आपको रेडिएटर ग्रिल के बजाय प्लास्टिक इंसर्ट मिलता है. इसमें हेडलाइट्स के साथ डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) दिए गए हैं. हालांकि फॉग लैंप्स नहीं मिलते. साइड में 16 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं. पीछे की तरफ नए डिजाइन वाले टेललैंप्स हैं. इसका बूट स्पेस 378 लीटर का है.

4/5

इंटीरियर का लेआउट काफी हद तक XUV300 जैसा ही है. इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. टचस्क्रीन के ठीक नीचे ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल मिलते हैं. इसके अलावा ऑटो हेडलाइट्स, रेन सेंसिंग वाइपर, पावर फोल्डेबल विंग मिरर और ड्राइव मोड जैसे फीचर्स XUV300 की तरह ही हैं. इसमें 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स हैं, जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी शामिल है. 

5/5

कंपनी की मानें तो इसमें 39.4 kW का बैटरी पैक मिलता है, जो फुल चार्ज में करीब 450KM की रेंज ऑफर करेगा. इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 145 bhp और 310 Nm का पीक टॉर्क देती है. बैटरी को 50 kW DC फास्ट चार्जर के साथ 80 प्रतिशत चार्ज करने में केवल 50 मिनट का समय लगता है. जबकि घरेलू सॉकेट का उपयोग करने पर फुल चार्ज करने में 13 घंटे का समय लग डाएगा. नई Mahindra XUV400 का मुकाबला MG ZS EV, Tata Nexon EV और Tata Nexon EV Max से होगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़