Advertisement
trendingPhotos2589533
photoDetails1hindi

Train में बैठने के ये नियम नहीं जानते 99 % लोग, नजरअंदाज किया तो जाना पड़ सकता है जेल

ट्रेन में सफर करने के दौरान कई लोग कुछ नियमों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिनके बारे में उन्हें जानकारी नहीं होती है. ये नियम न सिर्फ आपकी सुरक्षा के लिए बल्कि आपके साथ सफर कर रहे अन्य यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी बेहद ही जरूरी होते हैं. ऐसे में इनके बारे में हर किसी को जानकारी होनी बेहद ही जरूरी है. अगर आप इस बारे में नहीं जानते हैं तो आपके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है और जेल जाने तक की नौबत आ सकती है.  


 

शोर करना

1/5
शोर करना

ट्रेन में शोर करना, गाली-गलौज करना या किसी अन्य यात्री को परेशान करना भी गलत है.

खिड़की से बाहर हाथ निकालना

2/5
खिड़की से बाहर हाथ निकालना

चलती ट्रेन से खिड़की से बाहर हाथ निकालना बेहद खतरनाक है. इससे आप गंभीर रूप से घायल हो सकते हैं.  

शराब पीना

3/5
शराब पीना

ट्रेन में शराब पीना भी गैरकानूनी है. इससे अन्य यात्रियों को परेशानी हो सकती है और आप पर कार्रवाई भी हो सकती है.  

धूम्रपान

4/5
धूम्रपान

ट्रेन में कहीं भी धूम्रपान करना सख्त मना है. ऐसा करने पर आपको भारी जुर्माना और यहां तक कि जेल की सजा भी हो सकती है.  

आरक्षण

5/5
आरक्षण

अगर आपके पास आरक्षित सीट है, तो उसी सीट पर ही बैठें. किसी और की सीट पर बैठना गलत है और आपको जुर्माना भी लग सकता है.  

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़