Advertisement
trendingPhotos1349371
photoDetails1hindi

Car Waiting Period: अभी बुक की ये कार तो भी 2024 में मिलेगी डिलीवरी, बहुत लंबा है वेटिंग पीरियड; तस्वीरों में देखें लुक

Mahindra XUV700 Waiting Period: महिंद्रा ने बीते साल अगस्त में ऑल-न्यू XUV700 को लॉन्च किया था. Mahindra XUV700 लॉन्च होते ही लोकप्रिय हो गई और दो दिनों के भीतर ही 50,000 से अधिक यूनिट की बुकिंग हो गई थी. तभी से इसकी लोकप्रियता जारी है. इस साल मई में इसका वेटिंग पीरियड 2 साल तक पहुंच गया था. हालांकि, अब यह कम हुआ है और Mahindra XUV700 पर वर्तमान में 16 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. 

1/5

सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड इसके AX7 L वेरिएंट पर है. इसकी डिलीवरी के लिए ग्राहकों को 16 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है. यानी, आज बुक करने पर इसकी डिलीवरी आपको साल 2024 में मिलेगी. बता दें कि Mahindra XUV700 कई वेरिएंट में आती है और AX7 L इसका टॉप स्पेक वेरिएंट है. 

2/5

वहीं, एसयूवी के बेस और मिड-स्पेक वेरिएंट पर वेटिंग पीरियड कम है. Mahindra XUV700 के MX (पेट्रोल) पर 2 से 3 महीने और MX (डीजल) पर 8 से 10 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. वहीं, AX3 (पेट्रोल) और AX3 (डीजल) पर भी इतना ही वेरिएंट पीरियड है.

3/5

इसके AX5 (पेट्रोल) पर 3 स 4 महीने का जबकि AX5 (डीजल) पर 8 से 10 महीने का वेटिंग पीरियड है. इसके अलावा, AX7 (पेट्रोल) और AX7 (डीजल), दोनों पर ही 15 महीने तक का वेटिंग पीरियड है.

4/5

इनके बाद Mahindra XUV700 के टॉप स्पेड वेरिएंट AX7 L का नंबर आता है. AX7 L पर सबसे ज्यादा वेटिंग है. AX7 L (पेट्रोल) और AX7 L (डीजल), दोनों पर ही 16 महीने तक का वेटिंग पीरियड है.

5/5

फिलहाल, नई महिंद्रा एक्सयूवी700 की कीमत 13.18 लाख रुपये से 24.58 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. यह Hyundai Alcazar और Tata Safari जैसी कारों को टक्कर देती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़