Advertisement
trendingPhotos1076053
photoDetails1hindi

Maserati की इस कार के दीवाने हुए ग्राहक, भारत में शुरू हुई Hybrid मॉडल की बुकिंग

मसेराती ने भारत में शानदार लग्जरी एसयूवी लेवांते का नया हाईब्रिड मॉडल लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. लॉन्च से पहले कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है और इस कार के 2022 की दूसरी तिमाही में भारत आने का अनुमान लगाया जा रहा है. पिछले साल कंपनी ने मसेराती गिबली हाइब्रिड लॉन्च की थी और अब ये कंपनी की पहली इलेक्ट्रिफाइड एसयूवी बनेगी. कार को 2-लीटर चार-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 48-वोल्ट हाइब्रिड सिस्टम से लैस है. ये इंजन 330 हॉर्सपावर और 450 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

शानदार स्टाइल

1/4
शानदार स्टाइल

कंपनी ने कार की स्टाइल और डिजाइल को बेहद खूबसूरती से पेश किया है.

लग्जरी केबिन

2/4
लग्जरी केबिन

मसेराती से इस कार को बेहतरीन केबिन दिया है जो कार पर जंचता है.

6 सेकंड में 0 से 100

3/4
6 सेकंड में 0 से 100

ये कार सिर्फ 6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है.

बेहद तेज रफ्तार

4/4
बेहद तेज रफ्तार

ये कार 240 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार पर चलाई जा सकती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़