Mercedes-AMG G63 P900 स्पेशल एडिशन UAE, ये इस SUV का पूरा नाम है. सबसे पहले इसे देखकर लगेगा कि ये नकली है, लेकिन जब आप इस कार की सभी फोटोज को देखेंगे तो समझ जाएंगे कि ये कितनी लाजवाब है. बाहर ही नहीं केबिन में मामले में भी ये जानदार है और SUV का इंटीरियर देख आपका दिल खुश हो जाएगा. ताकत की बात करें तो ये एक बीस्ट है जिसके साथ G63’s 4.0-लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है 900 बीएचपी ताकत बनाता है.
मर्सिडीज ने इस SUV को गजब का लुक और स्टाइल दिया है.
SUV के साथ जी63एस 4.0-लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन दिया गया है.
इस जी63 को शानदार डिजाइन पर तैयार किया गया है.
मर्सिडीज की इस SUV के केबिन में आपको अलग ही माहौल मिलता है.
सभी मामलों की तरह आराम में मामले में भी ये कार आलीशान है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़