Advertisement
trendingPhotos774774
photoDetails1hindi

ये हैं दुनिया की सबसे महंगी बाइक्स, स्पीड और पावर में भी दमदार

शौकीन बाइकर्स हमेशा दुनिया की सबसे महंगी बाइक्स (Expensive Bikes) के बारे जानने के लिए उत्सुक रहते हैं.

ईकोज ईएसवी सुपरबाइक

1/7
ईकोज ईएसवी सुपरबाइक

ईकोज ईएसवी सुपरबाइक (Ecosse ES1 Superbike) की कीमत 36 लाख डॉलर यानी करीब 23 करोड़ 65 लाख रुपये है. यह दुनिया की सबसे महंगी बाइक है. महंगी होने के साथ पावर में भी सुपर है और इसकी स्पीड 370 किमी प्रति घंटे है. इस बाइक में 200 हॉर्स पावर का V4 फोर स्ट्रोक इंजन है.

हार्ले डेविडसन कॉसमिक स्टारशिप

2/7
हार्ले डेविडसन कॉसमिक स्टारशिप

हार्ले डेविडसन कॉसमिक स्टारशिप (Harley-Davidson Cosmic Starship) की कीमत 10 लाख डॉलर यानी करीब 6 करोड़ 57 लाख रुपये है. यह बाइक एक सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रतिघंटा है.

डोज टोमाहॉक वी10 सुपरबाइक

3/7
डोज टोमाहॉक वी10 सुपरबाइक

डोज टोमाहॉक वी10 सुपरबाइक (Dodge Tomahawk V10 Superbike) की कीमत 5.55 लाख डॉलर यानि करीब 3 करोड़ 64 लाख रुपये है. इस बाइक में 500 हॉर्स पावर का इंजन है और इसकी टॉप स्पीड 643 किमी प्रति घंटे है.

गोल्ड प्लेटेड कस्टम चौपर

4/7
गोल्ड प्लेटेड कस्टम चौपर

गोल्ड प्लेटेड कस्टम चौपर (Gold Plated Custom Chopper) की कीमत 50 लाख डॉलर यानी करीब 3 तीन करोड़ 28 लाख रुपये है. इस बाइक में 1700 सीसी का इंजन लगा हुआ है.

ईकोज एफई टीआई एक्सएक्स

5/7
ईकोज एफई टीआई एक्सएक्स

ईकोज टाइटेनियम सीरीज एफई टीआई एक्सएक्स (Ecosse FE Ti XX) की कीमत 3 लाख डॉलर यानी करीब 1 करोड़ 97 लाख 13 हजार रुपए है. इस बाइक में 225 हॉर्स पावर का इंजन है.

सुजुकी एईएम कार्बन फाइबर हायबुसा

6/7
सुजुकी एईएम कार्बन फाइबर हायबुसा

सुजुकी एईएम कार्बन फाइबर हायबुसा (Suzuki AEM Carbon Fiber Hayabusa) की कीमत 2 लाख डॉलर यानी करीब 1 करोड़ 31 लाख रुपये है. इस बाइक में 1700 सीसी का इंजन है, जो 299 प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है.

एमटीटी टरबाइन स्ट्रीटफाइटर

7/7
एमटीटी टरबाइन स्ट्रीटफाइटर

एमटीटी टरबाइन स्ट्रीटफाइटर (MTT Turbine Streetfighter) की कीमत 1.75 लाख डॉलर यानी करीब 1 करोड़ 15 लाख रुपये है. इसमें 1200 सीसी का इंजन लगा है और लुक भी काफी अट्रैक्टिव बनाया गया है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़