Advertisement
trendingPhotos774816
photoDetails1hindi

बेहद खूबसूरत है दिल्ली के पास स्थित नीमराना, एक बार तो यहां की सैर जरूर बनती है

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खौफ ने देशभर के घुमक्कड़ों को उनके घरों में कैद कर दिया था. अब लॉकडाउन खत्म होने के बाद से लोगों ने घरों से फिर से निकलना शुरू कर दिया है.

बेहद खूबसूरत है नीमराना

1/4
बेहद खूबसूरत है नीमराना

नीमराना (Neemrana) दिल्ली से 117 किलोमीटर दूर है लेकिन यह दिल्ली-एनसीआर के आस-पास घूमने की सबसे अच्छी जगह है. यहां मौजूद नीमराना फोर्ट में आप साल के किसी भी समय जा सकते हैं. यहां की हरियाली और प्राकृतिक खूबसूरती किसी को भी अपना कायल बना लेती है.

सुविधाओं से भरपूर है नीमराना फोर्ट

2/4
सुविधाओं से भरपूर है नीमराना फोर्ट

नीमराना फोर्ट (Neemrana Fort) को अब हेरिटेज होटल (Heritage Hotel) में तब्दील कर दिया गया है. यहां उपलब्ध सुविधाओं से पर्यटक वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस (World Class Experience) का मजा ले सकते हैं.

नीमराना का ऐतिहासिक महत्व

3/4
नीमराना का ऐतिहासिक महत्व

अरावली की पहाड़ियों पर स्थित 552 साल पुराना नीमराना किला भारत की सबसे एतिहासिक इमारतों में से एक है. इस किले का निर्माण सन 1464 में हुआ था. नीमराना फोर्ट होटल के रूप में इस्तेमाल की जा रही भारत की सबसे पुरानी ऐतिहासिक इमारतों में से एक है.

पहाड़ी से हुआ निर्माण

4/4
पहाड़ी से हुआ निर्माण

10 मंजिला इस विशाल किले को तीन एकड़ में अरावली पहाड़ी को काट कर बनाया गया है. यही कारण है कि इस महल में नीचे से ऊपर जाना किसी पहाड़ी पर चढ़ने का एहसास कराता है. नीमराना की भीतरी साज-सज्जा में काफी छाप अंग्रेजों के दौर की भी देखी जा सकती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़