Advertisement
trendingPhotos1447194
photoDetails1hindi

Photos: भारत में हुआ Royal Enfield Super Meteor 650 का डेब्यू, कीमत होगी इतनी!

Royal Enfield Super Meteor 650 का भारत में डेब्यू हो गया है. कंपनी पहले ही इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड कर चुकी है, जो इसके जल्द लॉन्च होने का संकेत है. 650cc क्रूजर को पहली बार मिलान, इटली में EICMA 2022 में प्रदर्शित किया गया था. अब इसे गोवा में 2022 Rider Mania में पेश किया गया है. 

Royal Enfield Super Meteor 650

1/5
Royal Enfield Super Meteor 650

Royal Enfield Super Meteor 650 दो वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड और टूरर में उपलब्ध होगी. इसकी कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये से 4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है. यह रॉयल एनफील्ड की फ्लैगशिप क्रूजर होगी.

Royal Enfield Super Meteor 650

2/5
Royal Enfield Super Meteor 650

नई RE Super Meteor 650 में 648cc, एयर और ऑयल-कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन मिलेगा. यह वही इंजन है, जो इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में भी मिलता है. इंजन 7,250rpm पर 47bhp पावर और 5,650rpm पर 52Nm टार्क जनरेट करता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Royal Enfield Super Meteor 650

3/5
Royal Enfield Super Meteor 650

यह पहली Royal Enfield बाइक है, जो Showa 43mm USD फोर्क सस्पेंशन से लैस है. इसके फ्रंट में 320mm डिस्क ब्रेक और रियर में 300mm डिस्क ब्रेक मिलेंगे. इसमें डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी मिलेगा.

Royal Enfield Super Meteor 650

4/5
Royal Enfield Super Meteor 650

Meteor 350 की तुलना में नई Super Meteor 650 में सीट की ऊंचाई कम (740mm) और फॉरवर्ड सेट फुटपेग हैं. यह देश की सबसे भारी Royal Enfield बाइक है. क्रूजर का वजन 241 किग्रा है. इसमें 135mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है.

Royal Enfield Super Meteor 650

5/5
Royal Enfield Super Meteor 650

स्टैंडर्ड वेरिएंट को एस्ट्रल और इंटरस्टेलर कलर स्कीम में पेश किया जाएगा जबकि टूरर वेरिएंट को सेलेस्टियल कलर में लाया जाएगा. टूरर वेरिएंट में बड़ी विंडस्क्रीन और पीछे बैठने वाले के लिए बैकरेस्ट मिलेगा. इसमें 19 इंच का फ्रंट और 16 इंच का रियर एलॉय व्हील मिलेगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़