Advertisement
trendingPhotos2590267
photoDetails1hindi

Azaad ट्रेलर लॉन्च में काला घोड़ा लेकर पहुंचे अजय देवगन, सब कुछ छोड़ रवीना की बेटी खिंचवाने लगीं PHOTOS

Azaad Tariler Launch: अजय देवगन की मचअवेटेड फिल्म 'आजाद' का ट्रेलर लॉन्च करने एक्टर अपनी पूरी स्टारकास्ट के साथ मुंबई में एक इवेंट में पहुंचे. इस फिल्म से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय का भतीजा अमन डेब्यू कर रहा है. ट्रेलर लॉन्च में सभी का लुक काफी कूल लगा तो सबसे ज्यादा सुर्खियां काले रंग के घोड़े ने खींची. इस घोड़े के साथ स्टारकास्ट ने फोटोज खिंचवाई. जो वायरल हो रही हैं.

 

आजाद ट्रेलर लॉन्च इवेंट

1/5
आजाद ट्रेलर लॉन्च इवेंट

'आजाद' फिल्म एक देशभक्ति वाली मूवी है. जिसमें अजय देवगन बागी बने हुए हैं जो अंग्रेजों से संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं. इस फिल्म में एक्टर घुड़सवारी करते दिखे हैं. इसी घोड़े को लेकर अब एक्टर ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे.

 

स्टेज पर घोड़ा लेकर पहुंचे अजय

2/5
स्टेज पर घोड़ा लेकर पहुंचे अजय

इस दौरान अजय देवगन ब्लैक पैंट के साथ काली शर्ट और काला घोड़ा लेकर जैसे ही स्टेज पर पहुंचे तो पैपराजी लगातार उनकी फोटोज क्लिक करने लगे. ये घोड़ा ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आते ही सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन गया. इसके साथ ना केवल राथी थडानी बल्कि अजय के भतीजे ने भी जीभर के तस्वीरें क्लिक करवाईं.

 

राशा का शॉर्ट ड्रेस लुक

3/5
राशा का शॉर्ट ड्रेस लुक

'आजाद' फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर पूरी स्टारकास्ट ब्लैक मैचिंग आउटफिट में दिखी. अजय देवगन के अलावा राशा थडानी ने भी ब्लैक शॉर्ट ड्रेस के साथ बालों को बांधकर पोनी की हुई है और सटल मेकअप में खूबसूरत लगीं.

हैंडसम लगे अजय के भतीजे अमन

4/5
हैंडसम लगे अजय के भतीजे अमन

वहीं, अजय देवगन के भतीजे अमन भी ब्लैक जींस के साथ ब्लैक कोट और टी-शर्ट पहने दिखे. इस फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है. ये वहीं अभिषेक हैं जिन्होंने 'केदारनाथ' फिल्म से सारा अली खान को डेब्यू करवाया था.

17 जनवरी को होगी रिलीज

5/5
17 जनवरी को होगी रिलीज

'आजाद' एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है जिसमें अजय देवगन के रोल की काफी चर्चा हो रही है. ये फिल्म 17 जनवरी को थिएटर में रिलीज होगी. इस फिल्म का हाल रही में 'उई अम्मा' गाना रिलीज हुआ. जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.  

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़