Advertisement
trendingPhotos1599801
photoDetails1hindi

इस सस्ती SUV ने Hyundai Creta को पछाड़ा, खूब खरीद रहे लोग! कीमत 6 लाख रुपये

Tata Punch: हुंडई क्रेटा एक कॉन्पैक्ट एसयूवी है, जो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट में शामिल है. वहीं, दूसरी ओर टाटा पंच है, जो माइक्रो एसयूवी है. बीते करीब सवा साल के दौरान यह काफी पॉपुलर हुई है और बिक्री के मामले में कई बार हुंडई क्रेटा से आगे रही. बीते फरवरी के महीने में भी बिक्री के मामले में टाटा पंच ने हुंडई क्रेटा को पीछे छोड़ दिया. हुंडई क्रेटा फरवरी 2023 में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही जबकि टाटा पंच तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही.

Tata Punch

1/5
Tata Punch

टाटा पंच की फरवरी 2022 में कुल 9,592 यूनिट्स ही बिकी थीं, जिसकी तुलना में फरवरी 2023 में पंच की 11,169 यूनिट्स बिकी हैं. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 16.44 प्रतिशत की बढ़त है. हुंडई क्रेटा की बिक्री के आंकड़े इससे कम है. 

Hyundai Creta

2/5
Hyundai Creta

फरवरी 2023 में हुंडई क्रेटा की कुल 10,421 यूनिट्स बिकीं जबकि फरवरी 2022 में 9,606 यूनिट्स बिकी थीं. सालाना आधार पर इसकी बिक्री 8.48 प्रतिशत बढ़ी है. लेकिन, फिर भी पंच से पीछे रह गई है. चलिए, आपको पंच के बारे में बताते हैं.

Tata Punch

3/5
Tata Punch

टाटा पंच की कीमत 6 लाख रुपये से 9.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह 5-सीटर माइक्रो एसयूवी है. कार में 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है और 187 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है. 

Tata Punch

4/5
Tata Punch

इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन आता है, जो 86 पीएस पावर और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. जल्द ही इसका सीएनजी वर्जन भी लॉन्च किया जाना है. 

Tata Punch

5/5
Tata Punch

इसके सीएनजी वेरिएंट में भी यही इंजन होगा, जिसे सीएनजी किट के साथ जोड़ा जाएगा. सीएनजी पर इसका पावर आउटपुट थोड़ा कम हो जाएगा. सीएनजी वेरिएंट में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलने की उम्मीद है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़