Top 2Wheelers in September: पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में टू व्हीलर कारोबार में 17% से ज्यादा की गिरावट हुई. इसके बाद भी कई कंपनियों की बाइक्स और स्कूटर खूब बिके. अगर आप भी नई बाइक या स्कूटर लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़िए. यहां हम आपको सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स और स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की लिस्ट में पहले नंबर पर हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) का नाम आता है. बीते सितंबर में Hero Splendor की 2,77,296 यूनिट बिकीं.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) आती है. होंडा एक्टिवा ने सितंबर 2021 के दौरान कुल 2,45,352 यूनिट की बिक्री दर्ज की.
होंडा की ही बाइक होंडा साइन (Honda Shine) की बिक्री ने भी रिकॉर्ड बनाया. सितंबर में कारोबार में गिरावट के बावजूद भी इस बाइक की 1,42,386 यूनिट बिक गईं.
हीरो मोटर्स की शानदार माइलेज वाली बाइक Hero HF Deluxe ने भी मार्केट में खूब धमाल मचाया. सितंबर 2021 में इसकी 1,34,539 यूनिट बिकीं.
माइलेज के मामले में सबसे जबरदस्त बाइक्स में से एक बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) की बिक्री भी अच्छी खासी हुई. बजाज प्लेटिना ने सितंबर 2021 के दौरान कुल 82,559 यूनिट की बिक्री दर्ज की.
ट्रेन्डिंग फोटोज़