बैटमैन की फिल्मों में आपने हमेशा एक से एक और बेहद आधुनिक गाडियां चलते देखी होंगी, इन्हें बैटमोबिल नाम दिया जाता रहा है. वन ईवी नामक इसी तरह के कॉन्सेप्ट ने लोगों का ध्यान खींचा है. इस इलेक्ट्रिक बैटमोबिल को थंडरट्रक का नाम दिया गया है और इसमें 4 के साथ 6 पहिये लगाए गए हैं. इस वाहन को सोलर एनर्जी से चार्ज करने के लिए इसकी छत पर बड़े साइज का सोलर पैनल लगाया गया है. ये पिकअप ट्रक एक बार चार्ज करने पर 901 किमी तक चलाया जा सकता है और सिर्फ 3.5 सेकंड में ही ये भारी-भरकम ट्रक 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेता है. ये कॉन्सेप्ट थंडरट्रक दमदार बैटरी पैक के साथ आया है जो 800 हॉर्सपावर बनाता है, वहीं 6 बाय 6 मोड पर इसकी ताकत बढ़कर 940 हॉर्सपावर हो जाती है.
इस इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक को दमदार स्टाइल और डिजाइन दिया गया है.
सिर्फ 3.5 सेकंड में ये भारी-भरकम ट्रक 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेता है.
इस पिकअप की बैटरी चार्ज करने के लिए छत पर सोलर पैनल लगाया गया है.
ये पिकअप आकार में इतना बड़ा होने के बाद भी एक चार्ज में 901 किमी चलता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़